Amir Khan Love Story
निवेदन:- पोस्ट में अगर कोई कमी हो तो जरूर बताना आपका एक Comment हमारे Post को और अच्छा कर सकता है | …..
हेलो दोस्तों ! लव स्टोरी के इस आर्टिकल वाले सीरीज में आपका बहुत-बहुत स्वागत है | आज हम जिस Couple की लव पढ़ने वाले है वो Couple बॉलीवुड का सबसे पसंद किया जाने वाला Couple माना जाता है | जी हां , और Couple कोई और नहीं बल्कि आमिर खान और किरण की जोड़ी है |
इस जोड़ी की लव स्टोरी शायद आपको ये बता दे की सच्चा प्यार कभी भी , किसी भी उम्र में हो सकता है | फिर चाहे आपकी शादी हो गई हो या नहीं |
दरअशल इस लव स्टोरी में कई चीजे अनोखे तरीके से हुई है जैसे की इस जोड़ी ने एक दूसरे का साथ पाने के लिए पच्चास करोड़ रुपए कुर्बान कर दिए थे और साथ इस लव स्टोरी में किरण एक लव ट्रायंगल बनाकर आती है |
शायद आप अब बहुत ही ज्यादा बेताब हो रहे हो इस लव स्टोरी को जानने के लिए तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है इस अनोखी लव स्टोरी को जिसका नाम है Amir Khan Love Story |
Shraddha Kapoor Love Story (Click Here)
हम पहले शुरआत से इस लव स्टोरी को जानते है | तो आपको ये जान हैरानी होने वाली की आमिर खान और किरण राव जब एक दूसरे के साथ प्यार में पड़े थे तो उस वक़्त आमिर खान एक शादीशुदा व्यक्ति थे |
जिनकी शादी रीना दत्ता से पहले ही हो चुकी थी और ये भी जान लीजिये की रीना और किरण एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे उस वक़्त | आमिर और किरण की लव स्टोरी से पहले आपको आमिर और रीना के बारे में भी थोड़ा जान लेना चाहिए |
दरअशल आमिर की ज़िन्दगी में किरण के आने पहले रीना आ चुकी थी और आमिर भी रीना से बहुत ही ज्यादा प्यार करते थे यहाँ तक इन दोनों के घरवाले भी एक दूसरे के खिलाफ थे की इन दोनों की शादी नहीं होगी | लेकिन प्यार के जोड़े कहा किसी के रोके रुकने वाले थे इन्होने साल 1989 में एक दूसरे से शादी कर ली और उसके बाद सुखी-सुखी जीवन जीने लगे |
लेकिन जैसे बॉलीवुड में जो एक चीज होता आ रहा है और है की एक हीरो एक दूसरे हेरोइन से Affairs की खबरे | ऐसी ही एक खबर रीना के कानो तक पहुँचती है की फिल्म दिल चाहता है की लीड हेरोइन प्रीती ज़िंटा का Affair आमिर से चल रहा है |
जिसके बाद आमिर और रीना के बीच सब कुछ पहले जैसा नहीं रह पता है | लेकिन कुछ समय जब प्रीती को लगता है की आमिर से उनका Connection कुछ ज्यादा ही बड़ा बताया जा रहा है तो प्रीती मीडिया के सामने आकर Affairs की सारी खबरे झूठी बताती है |
जिसके बाद से ही आमिर और रीना के बीच फिर सब ठीक हो जाता है | लेकिन फिर कुछ समय बाद फिल्म लगान में जब किरण जोकि इस फिल्म में लोगो को मैनेज कर रही तो है | उनसे आमिर का नाम जोड़ा जाता है तो इसके बाद आमिर खुद ये आगे आकर की ये सही और मैं किरण से प्यार हूँ |
Shahrukh Khan Love Story
इसके बाद आमिर और रीना का रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं पता है | फिर साल 2002 में दोनों एक दूसरे से तलाख ले लेते है जोकि उस समय का सबसे बड़ा तलाख होता है | इस तलाख के आमिर को रीना को करीबन पच्चास करोड़ रूपये देने होते है | यहाँ तक तो आप समझ गए लेकिन पिक्चर अभी बाकि है मेरे दोस्त |
आपको अभी आमिर और किरण की लव स्टोरी जानना तो बाकि ही है | दरअशल दोनों ने जब एक दूसरे को पहली बार देखा था तो वही से ही दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शुरू हो गया था | दोनों की पहली मुलकात लगान के फिल्म सेट पर हुआ |
जहा आमिर को किरण का हार्डवर्क देखकर और लोगो को मैनेज करने का तरीका देखकर काफी अच्छा लगा तो वही किरण को आमिर का Sense of Humour देखकर और सभी चीजों को हमेशा पॉजिटिव देखने का नजरिया किरण को आमिर की तरफ Attract करने लगा |
इसके बाद जब आमिर ने रीना से तलाख लिया तो फिर दोनों ने मिलकर साल 2005 में शादी कर ली | जिसके बाद से आज आज तक ये Superhit Couple एक दूसरे के साथ है |
आशा करता हूँ की आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो और अगर आया है को कृपया हमे एक कमेंट जरूर करे और अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करे | बाई ! बाई ! दोस्तों |
Varun Dhawan Biography In Hindi (Click Here)
और भी कई पोस्ट पढ़े (Click Here)