Andre Russell Biography in Hindi-
आईपीएल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा कई क्रिकेट खिलाडी अपना नाम बनाते है | हर साल एक ना एक खिलाडी अपने खेल से लोगो का दिल जीत लेता है | आईपीएल में हर टीम के पास एक से बढ़कर एक धुरंदर बालेबाज है जो अपने दम पे खेल पलट देते है | ऐसा ही आईपीएल 2019 कोलकाता टीम से खेल रहे रसेल अपनी बल्लेबाजी से कर दिखाया था | लास्ट के कुछ ओवर में अपने गेमप्ले से मैच को पलट कर अपनी टीम के पक्ष में कर दिया करते थे | उनकी पावर हिटिंग का आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हो की जब रसेल मैदान में आते तो दूसरी टीम के सुप्पोर्टर भी उनको चीयर करने लगते और करे भी क्यों ना रसेल के छक्के इतने बड़े होते है की लोगो को लगता है उनके बल्ले से राकेट लांच हो रहा है |
Virat and Anushka Love Story (Click Here)
आज की उनकी ज़िन्दगी उनके बचपन से काफी जुदा है| कैसे घरवालों और स्कूल को बिना बताये रसेल क्रिकेट खेला करते थे और उनकी एथलिट वाली बॉडी के पीछे की गयी कई सालो की मेहनत है | आज ये सब हम आपको बतायेगे और तो और रसेल और शाहरुख खान के बीच का एक किस्सा भी बतायेगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |
तो चलिए आज जानते है आंद्रे रसेल के बारे में क्रिकेट के इस बाहुबली यानि की रसेल का जन्म 29 अप्रैल,1988 को जमैका के किंग्स्टन में हुआ था |
उनके पीता का नाम माइकल रसेल और उनकी माता का नाम सांद्र डेविस रसेल है जो की एक स्कूल की टीचर है | रसेल अपने बचपन में खूब शांत स्वभाव के थे और उन्हें बाहरी गेम्स खेलना काफी पसंद था |
ऐसे ही उन्होंने अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलना सीखा और उसके बाद उन्हें सिर्फ और सिर्फ क्रिकेट खेलने का शौक हो गया |
ये शौक जल्दी ही पैशन में बदल गया और अब रसेल दिन में कई कई घंटे क्रिकेट को देने लगे जिससे की उनकी माँ काफी परेशान हो गयी और उन्होंने रसेल को बोला की बेटा पढाई कर लो नहीं तो हम हमेशा इसी हालत में रह जायेगे |
Chahal Love Story (Click Here)
तब उनके घर की हालात कुछ ठीक नहीं हुआ करती थी जिस वजह से उनकी माँ उनको क्रिकेट खेलने से मना करती थी |लेकिन फिर भी रसेल क्रिकेट खेला करते थे |
रसेल अपने शुरआती दिनों में क्रिकेट में इतने खो गए थे की वह अपना स्कूल बंक कर के क्रिकेट खेलते थे |
पर जब उनकी माँ ने उनसे क्रिकेट ना खेलने को कहा तो रसेल ने उनसे कहा की माँ मुझे आप बस 2 साल का वक़्त दे अगर में इस में कुछ नहीं कर पाया तो आप जैसा कहेगी मैं वैसा ही करुगा |
रसेल उसके बाद काफी मेहनत करने लगे और उन्होंने क्रिकेट की बारीकियो को समझा और उन्हें अपनी फिटनेस को और अच्छा करने का सोचा और दिन-रात मेहनत करके वह क्रिकेट में काफी अच्छे हो गये|
लेकिन 2 साल के बाद भी रसेल कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे | पर उनके माता-पिता उनकी मेहनत को देखकर रसेल को अपना क्रिकेट खेलना जारी रखने के लिए कहा |
कुछ सालो बाद रसेल को वेस्ट इंडीज से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का ऑफर मिला और रसेल अब फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने लगे | रसेल वहा अपने क्रिकेट से हर किसी को अपना दीवाना बना रहे थे |
जिससे रसेल को वेस्ट इंडीज टीम के सिलेक्टर ने भी देखना चालू किया और उन्हें भी रसेल का खेल काफी पसंद आया |
आपको जानकर हैरानी होगी की रसेल जो की एक पावर हीटर batsman है , उनका सबसे पहले debut टेस्ट टीम में हुआ था | जो की 2010 में श्री लंका के खिलाफ हुआ था | वहा रसेल अपनी Batting से कुछ ख़ास तो नहीं कर पाए पर गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया |
Shahrukh Khan Biography In Hindi (Click Here)
रसेल का odi डेब्यू वर्ल्ड कप 2011 में Ireland के किलाफ मोहाली में हुआ और वहा भी रसेल ने अपने टेस्ट जैसा ही प्रदर्शन किया| उनकी क्रिकेट में पहचान तब बनी जब वह इंडिया के खिलाफ खेले जा रहे 3 odi series वाले एक match में उन्होंने 64 बॉल पे 91 रन की शानदार पारी खेली , लेकिन वह मैच India team ने जीत लिया |
उसके बाद अगले ही मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 4 विकेट झटक कर वेस्ट इंडीज को मैच जीताया और रसेल , उस मैच के Man of The Match बने |उसके बाद रसल West Indies team के एक main player बन गए |
रसेल की पावर हिटिंग और उनके आलराउंड परफॉमेंस से 2012 में दिल्ली की टीम में उनका चयन हो गया | उन्हें दिल्ली ने करीबन 3 करोड़ देकर ख़रीदा | रसेल 2012 से 2014 तक दिल्ली की टीम में रहे फिर 2014 में उन्हें कोलकाता की टीम ने खरीद लिया | साल 2017 में उनपे 1 साल का प्रतिबंद लग गया | जिससे रसेल काफी निराश हुए पर कोलकाता टीम के ओनर शाहरुख खान ने उन्हें सपोर्ट किया और उन्हें अपनी टीम के साथ बनाये रखा जिसे रसेल ने अपनी एक रिपोर्ट में भी बताया की क्यों कोलकाता की टीम है उनके लिए ख़ास?
आगे चलकर उन्होंने जसीम लोरा नाम की लड़की से शादी की और आज रसेल ना केवल आईपीएल बल्कि हर देश के लिए उनके 20-20 जैसे खेलो में हिस्सा लेते है | उसके पीछे की एक वजह ये भी है की वेस्ट इंडीज बोर्ड अपने प्लयेरो को उनकी फीस देने में नाकाम हो रही थी इसी वजह से उन्होंने अपने प्लेयर्स को दूसरे देशो में खेलने के लिए भेजा और वैसे भी वेस्ट इंडीज के प्लेयर्स अपने खेल से और डांस से लोगो को खूब एंटरटेन भी करते है | जिससे की अन्य देशो के खिलाडी भी उनको पसंद करते है |
रसेल के कुछ अनोखे रिकार्ड्स-
21 सितंबर 2013 को, भारत ए के खिलाफ एक टी 20 मैच में, उन्होंने लगातार 4 गेंदों में 4 विकेट लिए। इन चार डिलीवरी में उन्होंने केदार जाधव, युवराज सिंह, नमन ओझा और यूसुफ पठान के विकेट लिए।
• उन्होंने 186 के स्ट्राइक रेट से 185 रन बनाए और 2015-16 बिग बैश लीग (बीबीएल) में 16 विकेट लिए और सिडनी थंडर को खिताब जीतने में मदद की।
• ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के खिलाफ 2018 कैरेबियन प्रीमियर लीग में, उन्होंने 40 गेंदों पर 6 चौकों और 13 छक्कों की मदद से शतक बनाया। उसी मैच में उन्होंने हैट्रिक भी ली। इस प्रकार वह एक शतक बनाने और एक ही मैच में हैट्रिक लेने वाले जो डेनली के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए।
उनकी एक बेटी भी है जिनका नाम है Aaliyah Russell
उनके फेवरेट बैट्समैन है AB de Villiers and Chris Gayle
उनके फेवरेट बोलवेर है Courtney Walsh
तो चलिए जल्दी से जान लेते है Andre Russell के बारे में (Short andre russell biography in hindi)
- Full Name – Andre Dwayne Russell
- Nickname- Dre Russell, Russell
- Profession- Cricketer
- Father- Michael Russell
- Mother- Sandra Davis (Teacher)
- Siblings- 3 other younger Siblings
- Wife\Spouse- Jassym Lora
- Daughter-Aaliyah Russell
- Son – N\A
- Age – 32( at 2020)
- Birthplace- Kingston, Jamaica
- Hometown- Kingston, Jamaica
- Nationality- Jamaican
- Zodiac – Taurus
- Weight- 80Kg
- Height- 5feet 1 inch
- Date of Birth- 29 April,1988
- School- Not Known
- Qualification-Not Known
- College- Not Known
- Religion- Christianity
- Chest- 42
- Waist – 32
- Biceps- 15
- Foodie Type-Non- Vegetarian
- Marital Status – Married
- Hobbies- Dancing , Listening Music
- Net Worth- 60 Crore(Present)
अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो कृपया हमे एक कमेंट जरूर करे साथ ही अगर कुछ कमी रह गई तो जरूर बताया आपका एक कमेंट हमरे पोस्ट को और अच्छा कर सकता है | आपका बहुत बहुत धन्यवाद Andre Russell Biography in Hindi को पढ़ने के लिए |
और भी कई पोस्ट पढ़े– Andre Russell Biography in Hindi
Sorry for wrong date of birth 1988 it’s right.
Pingback: Emiway Bantai Biography in hindi by biokatha.com - biokatha
Pingback: Coronavirus history in hindi by biokatha.com - biokatha