Ashish Chanchlani Biography
वैसे तो आज कई शानदार यूटूबर यूट्यूब पे मौजूद है , पर अपनी एक अलग किस्म की कॉमेडी और अपने स्टाइल के लिए जाने-जाने वाले एक यूटूबर है आशीष चंचलानी , जोकि अपने वाइन्स वीडियोस और फनी कॉमेडी डायलाग की वजह से लोगो के बीच काफी Popular है | आज जहा वह इंडिया के टॉप यूटूबर में गिने जाते है , वही पर एक वक़्त ऐसा था जब उन्हें उनके मोटापे की वजह से स्कूल में एक्टिंग के लिए मौके तक नहीं मिला करते थे | लेकिन फिर भी अपने पैशन को नहीं छोड़ा और आज वह one ऑफ़ द मोस्ट पॉपुलर यूटूबेर है इंडिया के , यहाँ तक कि उन्होंने टीवी शो में भी काम किया है , और इस शो का नाम था “ये है आशिकी” | उन्हें कई ऑफर्स भी आये है टीवी शोज से पर वह अपने फॅमिली के साथ रहना काफी पसंद करते है और यूट्यूब पे ही वीडियोस बनाना ज्यादा पसंद करते है |
तो चलिए जानते है आशीष चंचलानी उर्फ़ आशु के बारे में –
आशीष का जन्म 7 दिसंबर, 1993 को महाराष्ट्र के उल्लाश नगर में हुआ | वह एक बिज़नेस फॅमिली में पैदा हुए | उनके पिता अनिल चंचलानी एक बिज़नेस MAN है , जिनका की अपना खुद का एक मल्टीपलेक्स है , यही आशीष बचपन में खूब मूवी देखा करते थे | वही से उनको एक्टिंग करने का कीड़ा लग गया था | उनकी माँ दीपा चंचलानी एक फिनांशल अनलयसेर(Analyser) है , जोकि उनके ही पति के मल्टीपलैक्स में काम करती है | दोनों ही अपने बच्चो से खूब प्यार करते है , और बच्चे भी उनसे खूब प्यार करते है , ख़ास तौर पे आशीष , आशीष बचपन में बहुत रोते थे जब उनकी माँ या पापा उनसे दूर चले जाते थे | आशीष की बहन का नाम मुस्कान है , जोकि खुद भी एक यूटूबर है |
आशीष बचपन से ही एक नटखट बच्चे रहे है जोकि आपको उनके वीडियोस में आज भी दिख जाएगा | आशीष स्कूल में एक एवरेज स्टूडेंट रहे , एवरेज स्टूडेंट भी इस लिए क्युकी उनका एक्टिंग में मन ज्यादा और पढाई में कम ही लगता है | पर अपनी स्टडी को वह काफी अच्छे से मैनेज कर लेते थे | आशीष बचपन में एक मोटे से दिखने वाले स्टूडेंट थे , जिस वजह उनके क्लासमेट उनका मजाक उड़ाते थे |पर उन्होंने कभी इसका बुरा नहीं मना , और वह हमेशा खुद पर पहले हस्ते थे और दुसरो पर बाद में , जिसके कारण उनके क्लासमेट भी उनके दोस्त बनने लगे |
उनके स्कूल में ड्रामा बहुत हुआ करता था , पर आशीष उसमें भाग नहीं ले पाते थे क्युकी उनके क्लास टीचर उनको मोटा समझ कर उनको ड्रामा में पार्ट नहीं लेने देते थे , जिस वजह से आशीष बहुत दुखी हो जाते थे | लेकिन आशीष घर आकर ये सब भूल जाया करते थे , और घर पर ही प्रैक्टिस करते थे | ये सोचकर बड़ा ही आचार्य होता है की कैसे उनके टीचर उनको मौका ना देकर गलती करते थे | शायद उनको भी ये नहीं पता रहा होगा की जिसे वह मोटा समझ कर मौका नहीं दे रहे है वह आने वाले टाइम में इंडिया का सबसे बड़ा Youtuber होगा , और दुनिया उनकी कॉपी करेगी |

यहाँ हम भी आपको एक बात कहना चाहेंगे की आपको भी जब कोई मौका ना मिल रहा हो तो कृपा धर्य बनाये रखे और अपने आपको इम्प्रूव (Improve) करते रहे क्या पता आगे आने वाला टाइम आपका ही हो और आप भी आशीष की तरह या उनसे भी बड़ा कुछ कर जाओ | हमेशा हौसला रखिये |
चलिए जानते है की आगे क्या होता है –
आशीष अपनी एक्टिंग और पढाई को काफी अच्छे से मैनेज करके अपना इंटरमीडिएट(Intermediate) पूरा करते है , और वो भी साइंस स्ट्रीम में काफी अच्छे मार्क्स लाकर पास होते है , और अपनी आगे की पढाई के लिए महाराष्ट्र के “दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ़ इंजीनियर” में अपना एडमिशन लेते है | वह अपना एडमिशन सिविल इंजीनियर में लेने के बाद ,उसके वह कॉलेज जाना शुरू करते है पर वहा उनको कुछ अच्छा नहीं लगता है , तो वह अपने पैशन को अच्छा करने के लिए एक एक्टिंग इंस्टीटूट को ज्वाइन करते है | जहा उन्हें खूब मजा आता है | एक्टिंग क्लास ज्वाइन करने के बाद उनका इंजीनियरिंग से मन ऊब सा जाता है , और वह अब अपनी इंजीनियरिंग छोड़ने का फैसला करते है | और वह अपने पापा से इसके बारे में बात करते है की उन्हें ये इंजीनियरिंग नहीं करनी है | तब उनके पापा उनको समझते है की आप अपने पैशन को जरूर फॉलो करे पर , आपको चीजों को मैनेज करना आना चाहिए , और हां , किसी भी चीज से भागो मत उसका सामना करो , और फिर देखो आपको वह सब मिल जायेगा जो आपको चाहिए | आशीष के पापा आशीष को एक दोस्त की मानते है , जिस वजह से उन दोनों के बीच की बॉन्डिंग(bonding) बहुत ही अच्छी है |
CarryMinati Biography (Click Here)
आशीष भी अपने पापा की ये बात सुनकर काफी मोटीवेट हुए और अपने पैशन के साथ साथ अपने इंजीनियरिंग को भी कम्पलीट की | जी हां, आशीष एक इंजीनियर भी है, और वो भी एक सिविल इंजीनियर |
आशीष बताते है की पापा की इस सलाह ने उनकी काफी हेल्प की जिस कारण उनको इंजीनियरिंग करने के दौरान काफी नए अनुभव मिले ,इन नए अनुभवों ने उनकी काफी हेल्प की , एक्टिंग में|
वैसे तो आशीष का यूट्यूब अकाउंट 2009 में ही बन गया था , पर उन्हें वाइन्स बनाने का आईडिया तब आया जब उन्होंने एक 6 सेकंड की वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पे देखि और उसे देखने के बाद वह बहुत देर तक हसे फिर उन्होंने सोचा की ये तो काफी funny है , और इसे तो मैं भी कर सकता हु वो भी अपने इंडियन स्टाइल में | उसके बाद उन्होंने भी वाइन्स बनाना चालू किया और देखते ही देखते उन्होंने इंस्टाग्राम और फेसबुक पे अपने लाखो fans बना लिए | तब उनकी मम्मी ने उन्हें यूट्यूब पे अकाउंट बनाने की सलाह दी , ये किस्सा भी बहुत इंटरेस्टिंग है |
दरअशल जब उनकी मम्मी ने देखा की आशीष के इतने fans है तो उन्होंने सोचा अगर एक आदमी से भी एक रुपए आये तो मेरा बेटा लखपति बन जाएगा , और आशीष की फॅमिली सिंधी है जो की बिज़नेस करने के लिए दुनिया में मशहूर है , अपनी माँ की ये सलाह मानकर आशीष ने अपना पहला वीडियो यूट्यूब पर डाला जिसमे की उन्होंने 49 सेकंड की छोटी सी कॉमेडी की |


हम आशा करते उनके जल्द से जल्द 20 मिलियन सब्सक्राइबर हो जाये और वह अपने वीडियोस से हमे ऐसे ही एंटरटेन करते रहे |
आशीष के बारे में सब कुछ यहाँ देखे – Ashish Chanchlani Biography in Hindi
- Real Name – Ashish Anil Chanchlani
- Nick Name – Ashish , Ashu
- Date of Birth – 07 dec, 1993
- Father Name- Anil Chanchlani
- Mother – Deepa Chanchlani
- Sister – Muskaan
- Birth Place- Ullash Nagar, Maharastra
- Age – 27
- Zodiac Sign- Aries
- Nationality- Indian
- Religion- Hindu
- Qualification- Civil Engineer(DMCE College)
- Height- 5ft 11inch
- Weight –85 kg (approx)
- Professional – Youtuber, Actor, Engineer-
- Net Worth – 5 Crore per year
- Debut on Tv- Pyaar tune kya kiya
- Relationship stutus – single
- Girlfriends – Not Known
कुछ रोचक बाते आशीष के बारे में – Ashish Chanchlani Biography in Hindi
- आशीष को अक्षय कुमार काफी ज्यादा पसंद है | और वह उनके साथ अपने यूट्यूब चैनल पर भी नजर आ चुके है |
- Source:- Facebook\Google
- आशीष को बिग बॉस से भी ऑफर आ चूका है |
- आशीष के चैनल पे कई एक्टर आ चुके है |
- आशीष जब 9 साल के थे तब उनके पापा के थिएटर पे शहीद कपूर आये थे | आप उनके इंस्टा पे जाके चेक कर सकते हो |
- आशीष के जब 5 मिलियन से ज्यादा फोल्लोवेर्स इंस्टा पे थे तब जाके उनके यूट्यूब पे 1 मिलियन सब्सक्राइबर ही हुए थे |
- आशीष को oneplus की तरह से इंफिनिटी वॉर का लैपटॉप गिफ्ट मिला था |
- आशीष को 12वीं में 90 से ज्यादा परसेंटेज मिले थे |
- आशीष जल्द ही सूर्यवंशी मूवी में भी दिखने जा रहे है |

ये कुछ फैक्ट्स थे पर ऐसे बहुत से फैक्ट और भी है जो हम आपको आने वाले टाइम में अपडेट कर देंगे |
और अगर आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो कृपया एक कमेंट जरूर करे |
और भी पोस्ट पढ़े –
Pingback: Round2Hell Biography in Hindi by Biokatha.com - Biokatha.Com
Pingback: Mangal Pandey Biography in Hindi by Biokatha.com - Biokatha.Com
Pingback: Half Engineer Biography in Hindi by Biokatha.com - Biokatha.Com
Pingback: Indian Top Blogger Harsh Agarwal Biography in hindi By Biokatha.com - Biokatha.Com
Pingback: Sachin Tendulkar Biography in Hindi by Biokatha.com - Biokatha.Com
Thanks Brother For Share Ashish Chanchlani Information.. Thanks a lot
Thanks Rahul For Commenting.