Bhuvam Bam Biography
Bhuvam bam जिन्हे हम सब BB KI VINES के नाम से जानते है| ये इंडिया के सबसे बड़े Youtubers में से एक है| जो कोई भी Youtube चलाता है वो इनके नाम से जरूर प्रचलित होगा|आप में से ज्यादातर लोगो ने BB ki Vines देखि होगी और उनके वीडियोस को देखकर काफी हसे भी होंगे| तो आज मैं आपको भूवम बेम के बारे में कुछ दिलचस्प चीजों के बारे बताउगा|
Bhuvam Bam का जन्म 22 January,1994 को Baroda यानी गुजरात के एक छोटे से परिवार में हुआ था| भूवम बेम को शुरू से ही पढाई लिखाई में कभी इंटरेस्ट ही नहीं था| लेकिन वो कहते है ना की भगवान् ने सबको कोई न कोई टैलेंट जरूर दिया होता है वैसे ही भूवम बेम को लोगो को हंसने का एक बहुत अच्छा टैलेंट दिया था| भूवम हमेशा अपने दोस्तों-यारो को खूब हसाते थे| पर हर भारतीय माता-पिता की तरह भूवम के माता-पिता भी ये चाहते थे की भूवम ग्रेजुएशन कर ले और उसके बाद वो जॉब करे या अपने पैशन का कोई काम करे|
Bhuvam Bam की Qualification क्या है–
उन्होंने अपनी स्कूल की पढाई Green fields school, दिल्ली से की है और Bachelor’s Degree In History शहीद भगत सिंह कॉलेज से की है|
Bhuvam Bam के माता-पिता कौन है और Bhuvam bam ki कितनी girlfriends है –
- उनकी माता का नाम है पद्मा बेम(Padma bam)
- उनके पीता का नाम है अवनींद्र बेम है (Avnindra bam)
- और जहा तक उनकी गर्लफ्रेंड की बात की जाए तो इतने बड़े Youtubers की कई लड़किया दीवानी होंगी पर उनका रिलेशनशिप अपनी ही स्कूल फ्रेंड अर्पिता भट्टाचार्य के साथ पिछले 10 सालो से है बाकि उन्होंने कभी Publically ये बात नहीं बताई है|
Bhuvam Bam ने BB ki Vines कब Start की थी
उन्होंने BB ki Vines चैनल को 2015 में स्टार्ट किया और आज वो इंडिया के बड़े Youtubers में गिने जाते है| वह कहते हैं -” ज़िन्दगी एक तमाशा है, जिसे किरदार हम, देखने वाले का हुजूम हम, और निभाने वाले हम”
Bhuvam Bam के 0 से लेकर 10 million और उसेसे भी ज्यादा के सफर के बारे में
जब हम कुछ स्टार्ट करते है तो हमे हमेशा 0 से स्टार्ट करना पड़ता है और 0 के बाद जो हमे मिलते है वो हमारी मेहनत का ही नतीजा होता है वैसे ही भूवम बेम ने भी किया उन्होंने अपने पैशन को पहचाना और 0 से लेकर 10 मिलियन तक का सफर अपनी मेहनत से तय किया|
Bhuvam Bam और क्या-क्या चीजे पसंद करते है
वैसे तो आप उन्हें उनके कॉमेडियन अंदाज की वजह से जानते है और जितना अच्छा वो कॉमेडी करते है वैसे ही वो गाने भी गाते है, उन्होंने अपने Youtube चैनल पे अपने कई गाने डाले हुये है| और एक Interesting बात की उन्होंने अपने starting के दिनों में hotels में कई -कई घंटे अपने गिटार के साथ गाने गए है और पैसे कमाए है|
सबसे बड़ा सवाल की Bhuvam Bam youtube से कितना पैसा कमाते है-
वैसे तो जब बात आती है पैसो की तो सारे Youtubers इस बात को सुनते ही बात को घुमाने लगते है वैसे ही Bhuvam Bam ने कभी इसका खुलासा नहीं किया है पर एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की वो अराउंड 1 करोड़ रुपए कमा रहे है| ये 2019 के एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था|
अब आखिरी सवाल पे चलते है की Bhuvam Bam बॉलीवुड में कब आ रहे है-
वैसे तो वो ads में हमे पहले ही दिख चुके है पर जहा तक बात आती है की बॉलीवुड डेब्यू की तो अभी उन्होंने ये कन्फर्म नहीं किया है की उनका बोलीवुड में डेब्यू कब होगा| उन्होंने एक शार्ट फिल्म की थी प्लस माइनस, दिव्या दत्ता के साथ जो की बॉलीवुड की काफी अच्छी एक्ट्रेस मानी जाती है| तो देखते है की Bhuvam Bam हमें पिक्चर स्क्रीन पर कब दीखते है| दोस्तों हमेशा याद रखना की सही टाइम पर सही जगह की गयी मेहनत हर वो चीज दिला देती है जो आप चाहते हो|
पढ़िए और भी कई पोस्ट
Dhruv Rathee Biography (Click Here)
Pingback: Harsh Beniwal Biography in hindi Biokatha.com - BioKatha.Com