Biography Of Technical Guruji-
हेलो ! कैसे हो फ्यूचर के सुपरस्टारों आशा करता हु की अच्छे होंगे और लॉकडाउन का पालन कर रहे होंगे |
निवेदन :- घर पर रहे सुरक्षित रहे | …..

” तो चलिए शुरू करते है “
इस डायलाग को पढ़ जो आपके दिमाग में एक चित्र बन रहा है वह है भारत के सबसे बड़े टेक यूटूबेर टेक्निकल गुरूजी उर्फ़ गौरव चौधरी का | ना केवल वह अब भारत के बल्कि पूरी दुनिया के सबसे बड़े टेक यूटूबेर बन गए है गौरव चौधरी | जी हां , हाल ही में उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े टेक यूटूबेर को पीछे छोड़ा है जिसका की नाम Unbox Therapy है | आज जहा टेक्निकाल गुरूजी के यूटूबेर चैनल पे करीबन 17 मिलियन सब्सक्राइबर्स है | वही एक वक़्त ऐसा था जब कोई भी उनके काम को पसंद नहीं करता था | कईओ के आलोचनाओं के बाद भी टेक्निकल गुरूजी ने कभी इन सब बातो पर ध्यान नहीं दिया और आगे बढ़ते गए | कैसे गौरव चौधरी जैसे आम इंसान से बने टेक्निकल गुरूजी आज आपको सब पता चलेगा |
की कैसे हज़ारो चैनल आज उनके नाम से बनते है? कैसे फेमस हुआ उनका “तो चलिए शुरू करते है ” वाला डायलाग ? किसे देख टेक्निकल गुरूजी अपना चैनल बनाया ? कैसे एक बार डिप्रेशन में चले गए थे ? कैसे राजस्थान से दुबई रहने आये ? ऐसे और भी कई सवालों के जवाब आज आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा |
और साथ ही उनके जीवन के बारे में भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा | तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ा ताकि आप भी उनसे प्रेणना ले आपने लाइफ में आगे बढे |
Mumbiker Nikhil Biography (Click Here)
तो चलिए जानते है टेक्निकल गुरूजी उर्फ़ गौरव चौधरी के बारे में –
शुरआती जीवन (Early Life)
गौरव चौधरी का जन्म आज से 10,613 दिन पहले यानि की 7 मई, 1991 को मंगलवार के दिन राजस्थान के अजमेर में हुआ | एक साधारण हिन्दू परिवार में जन्मे गौरव अपने माता-पिता के दूसरे बच्चे थे |
वही उनके एक बड़े भाईसाहब भी है जोकि दुबई में ही रहते है और उनका खुदाका एक बिज़नेस भी है उनके बड़े भाई का नाम प्रदीप चौधरी है जोकि एक बिज़नेसमैन है |
गौरव चौधरी के पिताजी और उनकी माता जी के बारे में इंटरनेट ज्यादा कुछ मौजूद नहीं है इसलिए हम आपको इनके बारे में अभी नहीं बता सकते , हां पर आगे अगर कुछ भी पता चलता है तो जरूर हम आपको अपडेट दे देंगे | वैसे अगर आपको उनके फॅमिली के बारे में पता हो कृपया हमे जरूर बातये हम आपके बहुत-बहुत आभारी रहेंगे | अपने बचपन के दिनों से ही गौरव को टेक्नोलॉजी में बड़ा रूचि था |
वह हमेशा हर उस चीज के साथ खेलते जोकि टेक्नोलॉजी से जुडी हुई रहती थी | इसीलिए जब वह 5 साल के हुए तो उन्होंने सबसे पहले कंप्यूटर को देखा जिसके बाद उन्होंने बड़ी ही ज़िद करके अपने पिताजी से अपने लिए एक कंप्यूटर मनवाया |
जिसके बाद से वह कंप्यूटर की हर वो चीज सीखना चाहते थे जोकि उन्हें कंप्यूटर में मास्टर बना दे | आपको बताते चले की गौरव अपने बचपन में काफी ज्यादा शरारत भी किया करते थे जिससे की उनके घरवाले बड़े परेशान हो जाया करते थे |

पढाई-लिखाई में कैसे थे गौरव ? (Education)
शुरआत से ही टेक्नोलॉजी में रूचि रखने वाले गौरव को हमेशा से ही पढाई-लिखाई में ज्याया रूचि थी और खाशतौर पे कंप्यूटर जैसे सब्जेक्ट में तो वह हमेशा घुसे रहते थे | जहा कई बच्चे अपनी क्लास की किताबे ही पढ़ पाते है वही गौरव अपने से तीन चार साल सीनियर की किताबे पढ़ा करते वो भी कंप्यूटर की |
आप भी जानकार हैरान होंगे जैसे की मैं हो गया था जब मुझे ये पता चला की इतने बड़े टेक यूटूबेर ने अपनी 10वीं तक की पढाई हिंदी मध्यम से की है |
जी हां , बिलकुल हिंदी मध्यम से शुरआती पढाई कर वह फिर अपनी आगे की पढाई के लिए राजस्थान के ही एक कॉलेज बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और साइंस से अपना ग्रेजुएशन को पूरा कर वह अब अपनी और आगे की पढाई के लिए दुबई आ जाते है |
जहा उनके बड़े भाई अपना बिज़नेस चला रहे होते है | वही आकर वह अपने M.Tech की डिग्री को हासिल करते है जिसमें की वह एक माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स से अपनी पढाई पूरी करते है |
अपनी M.Tech की डिग्री हासिल कर वह फिर दुबई के ही साइबर पुलिस में शामिल हो जाते है और आज भी वह दुबई के पुलिस साइबर सिक्योरिटी के लिए काम करते है |
कैसे डिप्रेशन में चले गए थे गौरव ?(How did Gaurav go into depression?)
डिप्रेशन में उनके जाने की वजह उनके पिताजी का एक्सीडेंट था और फिर आगे उनके पिताजी की मृत्यु हो जाना था | इन सब बातो की वजह से ही जब वह राजस्थान में अपनी ग्रेजुएशन की पढाई कर रहे थे तो उनके अचनाक से ये ख़राब मिलती है की उनके पिताजी का एक्सीडेंट हो गया है |
इस ख़राब को सुन वह जल्द ही अपने घर पहुंचते है वहा कुछ दिन रहने के बाद जल्द ही उनके पिताजी की मृत्यु हो जाती है |
और फिर इसी बात को लेकर वह डिप्रेशन में चले है , वह कई महीनो तक ऐसे डिप्रेशन में रहते है फिर अपने भाई और माँ के कहने पर वह इस बात भूल फिर से अपनी पढाई शुरू करते है और फिर अपना ग्रेजुएशन को पूरा कर वह दुबई आ जाते है |

किसे देख गौरव ने टेक्निकल गुरूजी नाम का चैनल बनाया ? (Seeing whom Gaurav created a channel named Technical Guruji?) (Biography Of Technical Guruji)
ये भी उनके कॉलेज से ही जुड़ा हुआ है | कैसे ? तो ये जान आप भी हैरान होंगे की टेक्निकल शर्मा नाम से यूट्यूब पे मौजूद प्रवाल शर्माजी का चैनल को देख ही गौरव बने टेक्निकल गुरूजी |
जी हां. प्रवाल शर्मा उनके कॉलेज के सीनियर दोस्त रहे है जिनसे उन्होंने साल 2015 में देख शर्माजी टेक्निकल चैनल जोकि हिंदी में लोगो को टेक्नोलॉजी के बारे में बताते थे उसे ही देख फिर गौरव ने भी जल्द ही अपना भी एक यूट्यूब चैनल बनाया था |
किसी को देख यूट्यूब चैनल बनाने से मेरा ये मतलब नहीं की गौरव को इसका कोई नॉलेज नहीं था बल्कि वह तो टेक्नोलॉजी के ज्ञान से परिपूर्ण थे | वह हमेशा ये कहते है की मेरा पास जो भी ज्ञान है मैं उसे पूरी दुनिया को देना चाहता हूँ क्युकी ज्ञान बाटने से ही बढ़ता है |
शुरआत में प्रवाल शर्मा गौरव की बहुत ज्यादा हेल्प किया करते थे | वैसे दोनों ही राजवाड़ीओ के स्थान राजस्थान से आते है |
कैसे फेमस हुआ “तो चलिए शुरू करते है ” वाला डायलाग ? (Biography Of Technical Guruji)

तो इसके पीछे की वजह बिलकुल आम है | गौरव बचपन से ही इस डायलाग को बोला करते थे जब भी वह किसी अपने दोस्त को कुछ बताते तो वह हमेशा ये कहकर शुरू करते की ” चलिए शुरू करते है ” तभी से उनकी जुबान पे ये डायलाग चढ़ गया था |
और फिर जब उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियोस बनाये तो इसी डायलाग को बोलकर वह हर टेक से जुड़े सामान का विश्लेषण करते और लोगो को भी टेक्नोलॉजी के बारे में बताते थे | किसी को देख अपना चैनल शुरू करने वाले गौरव को आज लाखो लोग फॉलो करते है उन्ही से प्रेणना लेकर आज कई नए यूटूबेर अपना चैनल शुरू करते है | आप जैसे ही यूट्यूब के सर्च बार में टेक्निकल शब्द डालोगे आपको हज़ारो उस नाम से चैनल मिल जायेंगे |
Mumbiker Nikhil Biography (Click Here)

आखिर कितना कमाते है टेक्निकल गुरूजी ? (INCOME) (Biography Of Technical Guruji)
ये आप भी जानते होंगे की यूट्यूब हो चाहे गूगल वह अपने मेंबर को अपना इनकम बताने से हमेशा मना करता है | इसी वजह से कई बड़े-बड़े यूटूबेर अपना यूट्यूब इनकम लोगो को नहीं बताते है | पर एक एवरेज इनकम तो हम जान ही सकते है | तो टेक्नीकल गुरूजी का सालाना यूट्यूब इनकम करीबन 60 लाख से 70 लाख है ये अभी हम आपको 2020 के उनके इनकम के सोर्स से बता रहे है |
Fact Techz Biography (Click Here)
जानिए कुछ बहुत ही जबरदस्त फैक्ट्स टेक्निकल गुरूजी के बारे में ? (Know about some very great facts about Technical Guruji?) (Biography Of Technical Guruji)

- टेक्निकल गुरूजी उर्फ़ गौरव चौधरी का जन्म 7 मई , 1991 को राजस्थान के अजमेर में हुआ था |
- टेक्निकल गुरूजी के पास पोर्शे कार और ऑडी कार दोनों ही है |
- टेक्निकल गुरूजी दुबई की पुलिस में भी काम करते है |
- टेक्निकल गुरूजी के सबसे प्रसंदीदा यूटूबेर गीकी रनजीत है |
- टेक्निकल गुरूजी ने 18 अक्टूबर , 2015 अपना यूट्यूब चैनल बनाया था |
- टेक्निकल गुरूजी आज दुनिया के सबसे बड़े टेक यूटूबेर है |
- टेक्निकल गुरूजी ने बचपन में लोगो लैंग्वेज सिख ली थी |
- टेक्निकल गुरूजी बचपन से ही अपने क्लास के टोपर रहे थे |
- टेक्निकल गुरूजी को 10 वीं में 86.6 % और 12वीं में 64% आये थे |
- टेक्निकल गुरूजी ने 11वीं और 12वीं पढाई केंद्रीय विद्यालय से की है |
- टेक्निकल गुरूजी के पिताजी का एक्सीडेंट होने बाद उनके पिताजी 3 साल तक कोमा में रहे थे |
- टेक्निकल गुरूजी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट रहे है |
- टेक्निकल गुरूजी 10 मिलियन सब्सक्राइबर को पार करने वाले 3 यूटूबेर बने थे |
- टेक्निकल गुरूजी ने अपने 26वें जन्मदिन पर अपना व्लॉग यूट्यूब चैनल शुरू किया था जोकि 7 मई , 2017 को गौरव चौधरी के नाम से बनाया था |
तो चलिए जल्दी से जान लेते है Gaurav Chaudharyके बारे में (Short Biography) (Biography Of Technical Guruji)
- Full Name- Gaurav Chaudhary
- Nickname- Technical Guruji
- Profession- Youtuber , Engineer
- Weight- 75 KG
- Height- 5feet 8inch
- Date of Birth- 07 May, 1991
- Birthplace- Ajmer, Rajsthan
- Age – 29 (at 2020)
- Zodiac- Taurus
- Nationality- Indian
- Hometown- Ajmer, Rajsthan
- School- Government School, kendriya vidyalaya
- Qualification- M.Tech (Micro Electronics
- College- Birla Institute of Science and Technology
- Religion- Hinduism
- Girlfriend\Affairs – One Relationship In Past,
- Marital Status – Unmarried
- Hobbies- Travelling , Make Youtube Videos, Reading
- Siblings – Two Sister( Not Known)One brother Pradeep Chaudhary
- Net Worth- 60 to 70 Lakh (Per Year Approx from Youtube)
टेक्निकल गुरूजी का टिकटोक रोस्ट वीडियो-
आशा करते है की आपको ये सारे पोस्ट पसंद आया हो और अगर आया है तो कृपया हमे एक कमेंट जरूर करे और अगर कुछ कमी रह गयी हो तो आप हमे बताये क्युकी आपका एक कमेंट हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है | थैंक्स Biography Of Technical Guruji पढ़ने के लिए
Him-eesh Madaan Biography(Click Here)
और भी कई पोस्ट पढ़े– Biography Of Technical Guruji