Facttechz Biography in Hindi-
हेलो ! कैसे हो फ्यूचर के सुपरस्टारों आशा करता हु अच्छे होंगे और अपने सपनो के लिए मेहनत कर रहे होंगे |
निवेदन:- पोस्ट में अगर कोई कमी हो तो जरूर बताना आपका एक Comment हमारे Post को और अच्छा कर सकता है | …..

अगर आप एक Fact Lover हो या आपको Facts देखना पसंद है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए है | क्यों? क्युकी आज हम Youtube के एक ऐसे शक्श की Biography पढ़ने जा रहे है जोकि इंडिया का सबसे बड़ा Fact Youtuber है | Fact Youtuber मतलब ? मतलब की वह चैनल इंडिया का सबसे बड़ा Youtube चैनल है जोकि हमे ऐसे ऐसे Fact बताता है जो पहले हम कभी नहीं जानते थे और कई बड़े -बड़े Fact बड़े सरल शब्दों में बताता है | जी हां , अब आप Almost समझ गए होंगे की हम किस चैनल की बात कर रहे है |
और अगर अभी नहीं समझे तो वो सबसे बड़ा Youtube चैनल है Fact Techz | Fact Techz एक ऐसा नाम जिसे हर वो इंसान जानता है जोकि Youtube Use करता है फिर आप भले ही Comedy देखने के ही शौक़ीन क्यों ना रहे हो ? Fact Techz के ओनर राजेश कुमार आपने Facts से आपका ध्यान जरूर खींच लेते होंगे |
उनके Facts बिल्कुल Unique होते है और फिर राजेश का उन Facts को बयान करने का तरीका वो तो कबिलिये तारीफ है | यही कुछ बाते राजेश के Youtube Channel को Youtube पर खास बनती है | कहा शुरआत की अपने Youtube चैनल की ? किसने कहा की Youtube पर Videos बनाओ ? माता-पिता ने support किया की नहीं ? उनकी गर्लफ्रेंड का क्या नाम है ? कहा से Fact Research करते है ? क्यों 7 नंबर उनके लिए खास है ? ऐसे ही बहुत से सवालों और उनके जबाब आज आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा तो बने रही इस पोस्ट के साथ ताकि आप भी राजेश से Motivate होकर कुछ बड़ा जरूर करे | तो बिना समय गवाए जल्दी से शुरू करते है Fact Techz Biography In Hindi |

शुरआती जीवन (Starting Life) (Facttechz Biography in Hindi)
Fact Techz के ओनर राजेश कुमार का जन्म आज से 7,374 दिन पहले यानि की 1 अप्रैल , 2000 को मुंबई में हुआ था | राजेश के घर में उनके माता-पिता और उनकी एक छोटी बहन है जोकि खुद भी यूट्यूब पर Fact से रिलेटेड ही Vidoes बनाती है उनका नाम दीपिका कुमारी है और दीपिका के यूट्यूब चैनल का Deepika Fact Girl है |राजेश को हमेशा उनके माता-पिता ने Support किया और राजेश खुद भी अपनी इस सक्सेस का सारा क्ष्रय अपने माता पिता को ही देते है |
हम आपसे माफ़ी चाहेंगे की उनके Family के बारे में हमे इंटरनेट पर ज्यादा कुछ नहीं मिला जिसके चलते हम आपसे उनके फॅमिली से Related कुछ ज्यादा शेयर नहीं कर पाएंगे पर हम आपसे वादा करते है की जैसे ही कुछ भी हमे
Be You Nick Biography(Click Here)
उनके Family के बारे में पता चलेगा तो हम और हमारी टीम आपको सबसे पहले वो जाकारी उपलब्ध करा देंगे | राजेश का जन्म भले ही मुंबई में हुआ हो पर उनके बोलने का अंदाज आज भी गांव वाला ही है जिसे की उनके Fans बहुत पसंद करते है |
लेकिन क्या आपको पता है की ऐसा कैसे ? तो वो ऐसे की उनके घर में सभी लोग अपने Local Language में बात करते इसी के चलते उनके अन्दर आज भी वो लोकल भाषा का Tune रह गया है |
राजेश को भी अपने बोलने का अंदाज काफी लुभाना लगता है | राजेश को बचपन से ही Science में काफी दिलचस्पी रही और केवल राजेश को बल्कि उनकी छोटी बहन भी Science Subjects को सबसे ज्यादा पसंद करती है |
हमेशा अपने पापा से अजीबो-गरीबो से सवाल पूछ राजेश अपने पापा को परेशान कर दिया करते थे लेकिन उनके पापा उन्हें कभी भी इस बात के लिए नहीं डांटते थे वह तो बड़ा ही खुश होते थे ये देखकर की राजेश इतनी छोटी में ये सभी सवालों को पूछ उन्हें जान रहे है |
Science के प्रति उनकी लगन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की उन्होंने अपनी 10वीं की पढाई से पहले ही अपने से बड़े-बड़े क्लासो के Science के किताब पढ़ डाले थे जिनसे उन्हें बहुत सी ऐसी बात पता चली थी जोकि शायद उनसे 20 साल या 30 साल बड़े-बड़े लोगो को भी ना पता हो |
अपनी Secondary की पढाई पूरी कर राजेश अपने आगे की पढाई भी मुंबई से ही कर रहे है | राजेश अपना एक स्टोरी शेयर करते हुए ये कहते है की मैं शुरआत दौर में काफी ज्यादा पढाई में Weak था पर धीरे धीरे मैंने चीजों को समझा जिनसे मुझे पढाई में रूचि लगने लगी | वह यह भी कहते है की मुझे Maths Subject सबसे ज्यादा मुश्किल लगती है |
Technical Guruji Biography (Click Here)
Fact में उनकी रूचि कैसे बढ़ी ? (How did his interest in Fact grow?)
तो Fact में राजेश की रूचि तब बढ़ी जब वह अपने स्कूल के बच्चो को ये कहते सुनते की ” यार ! तूने Discovery देखा कैसे-कैसे Fact दिखते है वो ? ” यही से राजेश ने पहली बार फैक्ट का नाम सुना और राजेश ये सुनकर जब राजेश अपने घर आते है तो वह सबसे पहले अपने टीवी को ऑन करते है और टीवी में Discovery चैनल को खोजने लगते है कई चैनेलो को खोजने के बाद उन्हें Discovery चैनल मिल जाता है |
जिसे देखने के बाद उन्हें कोई और चैनल पसंद ही नहीं आता बस देखना है तो Discovery | वह हर रोज 2 से 3 घंटे Discovery चैनल देखते थे यही से उनके दिमाग में Fact जैसे Question आने लगते है | और फिर इसी को देख वह यह सोचते है की एक दिन मैं भी ऐसा ही कुछ करुगा |

ऐसे ऐसे Fact कहा से लाते है राजेश ? (Where are such facts brought from Rajesh?)
तो इसके बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा है बस ये कहा है की उन्हें ये सारा ज्ञान किताब को पढ़कर प्राप्त होता है उन्हें किताबो को पढ़ना काफी पसंद है और खासकर Fact की किताबो को पढ़ना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है |
राजेश अपने 1 Fact को बताने के लिए कई सारे किताबो का सहारा लेते है वह हर हफ़्ते एक बार जरूर लिएब्ररी जाते है और वहा से ऐसे ही किताबे लाते है जिसने की वह अपने Fans को और भी अच्छे facts दे सके |
उनके हर Fact के पीछे की मेहनत उनकी ही होती है और वो किसी और का सहारा भी नहीं लेते है | हमेशा अपने Fact को बिल्कुल बारीकी से जांच कर ही वह अपने Audience को इतने अच्छे अच्छे और अनोखे Facts दे पाते है |
उनके वीडियो में Scripting और Content Research का सारा काम राजेश खुद ही करते है और बाकि वीडियो Editing का काम राजेश के एक दोस्त जिनका की नाम रौशन है वह सँभालते है |
राजेश की गर्लफ्रेंड कौन है ?(Who is Rajesh’s girlfriend?)
राजेश की गर्लफ्रेंड कौन है ? शायद इस सवाल का जबाब सुन आप अगर राजेश के Fan नहीं भी होंगे तो अब हो जाएंगे | वैसे तो राजेश ने कभी कोई इंटरव्यू नहीं दिया है और ना ही अपने चैनल पर कभी कोई QNA वाला Session किया है |
जिसके चलते उन्हें कई सारे Fans उनसे उनके वीडियो के कमेंट बॉक्स में ही बहुत से सवाल पूछ लेते है | उन्ही में से एक Fan ने उनसे जब ये पुछा की आपकी कितनी गर्लफ्रेंड है और उनके नाम क्या है तो सुनो क्या कहा ? राजेश ने कहा की ” उनकी दो गर्लफ्रेंड है और उनके नाम Laptop और Mobile है ” है ना बिल्कुल मस्त जबाब |
दूसरे Fan ने जब पुछा की ” क्या आप Gym जाते हो? ” तो राजेश ने इसका रिप्लाई देते हुए ये कहा की ” हां भाई , मैं Gym जाता हूँ और मेरा Next टारगेट सिक्स पैक्स Abs है ” | तीसरे Fan ने जब पुछा की ” आपके GF का नाम हमे पता चल चूका है ” तो राजेश ने इस सवाल का जबाब देते हुए ये कहा की ” हां , बिल्कुल उसका नाम Samsung Galaxy S12 अल्ट्रा है जोकि बहुत Beautiful है ” |
और एक Fan ने जब उनसे उनके दूसरे GF का नाम पूछा तो सुनिए राजेश ने क्या कहा ? राजेश ने कहा की ” मेरी दूसरी GF का नाम MSI है यानि की Micro Star International ” | कई Fans में से एक ने जब उनसे ये पुछा की शादी कब करोगे तो राजेश ने जबाब दिया की अभी तो 10 साल बल्कि है इसके लिए अभी कहा ये सब | आपकी age क्या है ? तो इसका जबाब देते हुए राजेश ने कहा की मेरी age अभी 20 Years है |
Mumbiker Nikhil Biography (Click Here)

आखिर Fact techz के ओनर कितना कमाते है ?
तो ये सवाल भी कई लोग जानने के बड़े इक्छुक रहते है तो हम आपको बता दे की उनके इस साल के जून तक की कमाई करीबन 4.4 मिलियन डॉलर रही है ये जानकारी हम आपको गूगल के माध्यम से ही बता रहे है | साथ अंत में जाते जाते आपको ये बताते चले की 17 जुलाई 2019 को facttechz ने अपने चैनल पे 10 Million Subscribers का अकड़ा छुआ था | और वह 7वें Non Coporative Youtube चैनल बने थे इस मुकाम को हासिल करने वाले |
Fact Techz All Social Media Account- (Facttechz Biography in Hindi)
Youtube
कब अपने Face को Reveal किया था ? (Facttechz Biography in Hindi)

उसे पहले आपको ये बता दे की क्यों उनके लिए 7 नंबर है खास ? तो इसका जबाब बिल्कुल आसान है राजेश बताते है की धोनी की तरह ही उनका 7 नंबर से Relation बड़ा खास इसीलिए है क्युकी उन्होंने 7 महीने में ही अपना Youtube चैनल Start किया था |
और उनके Favourite Cricket का भी Favourite नंबर 7 ही है साथ ही दुनिया में 7 नंबर का ही महत्त्व है जैसे की 7 दीन , 7 समंदर ,7 Continent और 7 अजूबे इसी वजह से उनका भी साथ के साथ Relation काफी अच्छा है जिसके चाहते ही उन्हें 7 नंबर Lucky नंबर लगता है |
इसी को ध्यान में रखकर ही उन्होंने 7 जुलाई,2019 को अपना Face लोगो के सामने Reveal किया था | तब उनके चैनल के Subscribers 9.8 मिलियन थे इसी के चलते कई लोगो ने उनसे ये पुछा की आप ने अभी ही क्यों अपना Face Reveal किया ? तो इसका जबाब देते हुए राजेश ने कहा की उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की मैंने इस से पहले या इसके बाद ही अपना Face Reveal क्यों नहीं किया |
मुझे तो बस आप लोगो का प्यार और साथ चाहिए था जिस कारण मैंने शुरू में अपना चेहरा Reveal नहीं किया क्युकी मुझे शुरआत में ये डर था की कही मेरी उम्र को देख आप ये ना समझे की ये गलत Fact दे रहा है या फिर लोग मुझ पर भरोषा ना करते इसीलिए जब मुझे लगा की अब लोगो को मुझ पर यकीन है तो मैंने अपना Face Reveal कर ही दिया |
और क्या आप जानते है की ? 7 जुलाई को उन्होंने कौन सी वीडियो अपलोड की थी वो थी ” दुनिया का नक्शा और बिल्ली की ड्राइंग ” इसमें उन्होंने दुनिया को लेकर एक बड़ा फॅक्ट बताया था | इस वीडियो को जरूर देखे |
यहाँ क्लिक करे और देखे
आशा करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आया हो और अगर आया है तो कृपया हमे एक कमेंट जरूर करे और अगर कुछ कमी रह गयी हो तो आप हमे बताये क्युकी आपका एक कमेंट हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है | थैंक्स Facttechz Biography in Hindi पढ़ने के लिए
Manoj Saru Biography (Click Here)
और भी कई पोस्ट पढ़े– Facttechz Biography in Hindi
গুরু যুক্তি, গুরু মুক্তি ;
গুরু আমার আদ্যা শক্তি
গুরু পদে রাখো ভক্তি, ।।
শুভ পবিএ গুরু পূর্ণিমা 🙏🙏🙏
হ্যাঁ তুমিই ঠিক