Gajendra Verma Biography-
निवेदन:- पोस्ट में अगर कोई कमी हो तो जरूर बताना आपका एक Comment हमारे Post को और अच्छा कर सकता है | …..
हेलो दोस्तों ! कई बार हमारे ख़यालात इस बात पर निर्भर करते है की हम कैसा म्यूजिक सुन रहे है ? कभी Sad तो कभी तो Happy वाले म्यूजिक दरअशल हमारे मूड को बता रहे होते है की हम अभी किस मूड में है | और जहा बात मूड की हो वहा म्यूजिक का आना तो पका है और जहा म्यूजिक है वहा सिंगर का भी होना पका ही है | वैसे तो आज के टाइम में हज़ारो सिंगर है जिन्हे की हम हमेशा सुनते ही रहते है |
पर कहते है ना की ” हर किसी इंसान में कुछ ना कुछ नया जरूर होता है ” ठीक वैसे ही हर एक सिंगर में कुछ ना कुछ जरूर नया निकल कर आता है | जहा आज बॉलीवुड के गाने अपनी वैल्यू खो रहे है तो वही इंटरनेट के आने के बाद से कई Independent सिंगर भी इंटरनेट की दुनिया में उभरे है |
Shraddha Kapoor Love Story (Click Here)
उन्ही कुछ सिंगर में से एक सिंगर है गजेंद्र वर्मा | जी हां, आज इन्हे हर छोटे-से-बड़ा सिंगर ,कंपोजर , म्यूजिक डायरेक्टर जानता है | यही नहीं इनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हो की इनका हर नया गाना आज करोड़ो Views पाते है | इनके हर एक गाने का लोग बेशब्री से इंतज़ार करते है | तो इसी बेफिरके सिंगर की बायोग्राफी आज हम पढ़ने जा रहे है | बिना किसी देरी के शुरू करते है Gajendra Verma Biography को |
शुरआती जीवन और परिवार
हर किसी के Favourite सिंगर और खासकर की Youth के सबसे चहिते सिंगर गजेंद्र वर्मा उर्फ़ गजु का जन्म 20 अप्रैल 1990 को हरयाणा के सिरसा में हुआ | जहा गजेंद्र एक पंजाबी परिवार में जन्मे अपने माता-पिता के दूसरे और अपने घर में सबसे छोटे बच्चे थे |
तो वही उनका एक बड़ा भाई भी है जोकि उन्ही की ही तरह ही म्यूजिक से जुड़ा हुआ है वह एक कंपोजर,म्यूजिक डायरेक्टर और Lyricist है , उनका नाम विक्रम वर्मा है |
ना सिर्फ गजेंद्र के घर में उनके बड़े भाई ही म्यूजिक से जुड़े हुए है बल्कि उनका पूरा परिवार भी काफी पहले से ही म्यूजिक से जुड़ा हुआ है | कैसे ? तो वो ऐसे की गजेंद्र के पापा जोकि अब इस दुनिया में नहीं है वह खुद भी एक सांग Lyricist थे जिनके कई गाने गजेंद्र ने गाये भी है | उनके पिताजी का नाम सुरेंद्र वर्मा है, जोकि एक स्कूल टीचर थे और साथ में poet भी लिखा करते थे | वही उनकी माताजी का चाँद वर्मा है जोकि एक ग्रहणी है |

With Mom and Brother
पढाई में कैसे थे गजेंद्र ?
गजेंद्र जिनते ही अच्छे सिंगर रहे है वह उतने ही अच्छे Student भी रहे है | उन्होंने अपनी पढाई हरयाणा के आर्मी स्कूल से शुरू की , जहा से उन्होंने शुरआती अपनी पढाई की और इसके बाद वह जयपुर शिफ्ट हो गए , यहाँ भी उन्होंने अपनी पढाई आर्मी स्कूल से Continue ही रखी |
Amir Khan Love Story (Click Here)
गजेंद्र हमेशा से अपनी Study को लेकर सीरियस रहा करते थे यहाँ तक जब भी उनके स्कूल में कोई एग्जाम या टेस्ट होता तो वो उस टेस्ट या एग्जाम में सबसे ज्यादा नंबर भी लाया करते थे | अपनी शुरआती पढाई को Science Stream से पूरा कर वह अपनी आगे की पढाई के लिए मुंबई आ जाते है जहा उनका एडमिशन SAE Institute में हो जाता है | और फिर यहाँ से वह अपनी Sound Engineering को पूरा करते है |
म्यूजिक का शौख कैसे चढ़ा ?
तो जैसे की आप ये पहले ही जानते हो की उनके परिवार में लगभव सभी लोगो को म्यूजिक से कितना प्यार रहा है | इसी वजह जब गजेंद्र मात्र तीन साल के थे तभी से उन्होंने ये सोच लिया था की वह अपनी लाइफ में सिंगिंग ही करेंगे | ऐसा उन्होंने क्यों सोचा था ? तो इसका जबाब है अपने बड़े भाई को देखकर ,दरअशल उनके बड़े भी एक काफी अच्छे सिंगर है जिस वजह वह भी शुरुआत से ही सिंगिंग किया करते थे | उन्हें English गाना गाते देख और फिर स्कूल में जब कोई सिंगिंग प्रोग्राम होता तो उनके बड़े भाई उस प्रोग्राम में हमेशा First ही आते थे | जिस वजह गजेंद्र ने अपने बचपन में ही सिंगर बनने का सपना देख लिया था |

With Sister
गजेंद्र वर्मा के स्ट्रगल से सक्सेस तक का सफर?
कई लोग उन्हें बड़ा किस्मत वाला सिंगर कहते है , कहते है की वह रातो रात अपनी किस्मत के दम पर वायरल हो गए थे |
पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं दरअशल जब कोई उनसे ऐसा कहता है तो वह बस इतना ही कहते है की ” किस्मत भले ही आपका एक बार साथ दे दे लेकिन आपको हमेशा खुदको साबित करना ही होगा जोकि मैंने किया है “अपने पहले गाने से ही हिट हो चुके गजेंद्र को खुदके ही गाये-गाने को साबित करने के लिए कोट में जाना पड़ा था |
असला में हुआ यूँ की जब उन्होंने अपना पहला गाना Emptiness और अच्छे से कहे तो तूने मेरे जाना जब निकला तो ये गाना बहुत ही बुरी तरीके से वायरल हो गया |
Varun Dhawan Biography In Hindi (Click Here)
गजेंद्र को इस गाने के वायरल होने के बारे में कुछ भी नहीं पता चला | लेकिन जब उन्हें उनके ही एक दोस्त ने ये बताया ही उनका गाना वायरल हो गया है तो उन्हें बड़ा ही आश्चर्य हुआ की ये कैसे हो गया ? अभी तो मैंने इसे रिलीज़ भी नहीं किया ?
बात यही तक नहीं रुकी इस गाने को जिसने वायरल किया उसने इस गाने के पीछे एक दर्दनाक स्टोरी लगा दी उसने इसे एक रोहन राठौर के नाम से स्टोरी बना दी जिसमें ये कहा गया की
” ये गाना एक ऐसे सिंगर ने गया है जोकि IIT में पढता है और उसे एक लड़की छोड़ कर चली गई सिर्फ इस वजह से क्युकी उस लड़के को कैंसर था ” इस गाने के साथ जब ये स्टोरी जुडी तो लोगो ने इसे वायरल करना शुरू कर दिया | और उस टाइम साल 2011 में वायरल होना काफी बड़ी बात थी |
खैर ! जब ये सारी बाते गजेंद्र को पता चली तो उन्होंने इसके खिलाफ शिकायत की Song Copyrights के Claim का जिसके कुछ महीनो बाद गजेंद्र कोट में इस केस को जीत गए और फिर आगे चलकर उन्होंने Sonetak के साथ मिलकर साल 2013 में इस गाने को फिर से रिकॉर्ड किया जिसके बाद से ही लोगो को इस गाने के असली सिंगर के बारे में पता चला |
और फिर यहाँ से ही गजेंद्र वर्मा को अपनी एक पहचान मिली | लेकिन असली पहचान बनना अभी बाकि था जोकि साल 2018 में आये उनके गाने तेरा घटा ने दिलाई और इस साल के उन्हें करीबन 7 साल तक इंतिजार करना पड़ा था |
जिसके बाद से गजेंद्र वर्मा आज अपनी एक अलग Tune सिंगर की पहचान में लेकर है और उन्हें उनके Fans का प्यार हमेशा मिलता रहा है | इसी के साथ उनकी इस Controversial और Happy की कहानी को यही The End करते है |

जल्दी से जानिए Gajendra Vermaके बारे में –(Short Gajendra Verma Biography)
- Full Name- Gajendra Verma
- Nickname- Gaju
- Profession- Singer, Lyricist , Composer
- Weight- 70Kg(Approx)
- Height- 6 Feet 2 inch
- Date of Birth- 20 April , 1990
- Birthplace- Sirsa,Haryana
- Zodiac- Aries
- Nationality- Indian
- Hometown- Sirsa,Haryana
- School- Army Public School
- Qualification-Sound Engineer
- College- SAE Institute,Mumbai
- Religion- Hinduism
- Caste- Punjabi
- Father- Surendra Verma
- Mother- Chand Verma
- Brother- Vikram Verma
- Sister- Name Not None
- Marital- Unmarried
- Girlfriend- Manasi Moghe
- Hobbies- Photography, Playing Paino, Travelling
- Favourite Sport- Cricket , Basketball
- Favourite Singer- A.R Rehman , KK , Kavita Krishnamurthi
- Favourite Actor-Ranbir Kapoor
- Net Worth- 1-2 Crore (Approx)
आशा करता हूँ की आपको हमारा Gajendra Verma Biography का ये पोस्ट पसंद आया हो और अगर आया है को कृपया हमे एक कमेंट जरूर करे और अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करे | बाई ! बाई ! दोस्तों |
और भी कई पोस्ट पढ़े (Click Here)