Hardik Pandya and Natasa Stankovic Love Story In Hindi
निवेदन:- पोस्ट में अगर कोई कमी हो तो जरूर बताना आपका एक Comment हमारे Post को और अच्छा कर सकता है | …..
हेलो दोस्तों ! आज के इस पोस्ट में आपका बहुत बहुत स्वागत है | आज का ये पोस्ट बहुत ही खास होने वाला है | खास इसीलिए भी क्युकी इस पोस्ट में आपको दो ऐसे जोड़े के बारे में पता चलेगा जोकि अविवाहित होकर भी माता-पिता बन गये | ये जोड़ी और कोई नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या और नताशा की जोड़ी है | जी हां, हाल ही में हार्दिक और नताशा पेरेंट्स बन गये , उन्होंने अपने घर एक नन्हे से राजकुमार को जन्म दिया | और साथ ही जो एक बात इनकी जोड़ी को सबसे ख़ास बनाती है वो की ये जोड़ी आज भी अविवाहित ही है बस हार्दिक और नताशा ने एक दूसरे सें सगाई रचाई है | खैर ! इन सबके वावजूद भी हार्दिक और नताशा की लव स्टोरी हर कोई जानना चाहता है | और इसी को ध्यान में रखकर हम आज आपको हार्दिक और नताशा की लव बताने जा रहे है | तो चलिए बिना ज्यादा देरी किये हुए शुरू करते है Hardik Pandya and Natasha Stankovic Love Story को |

Abhishek and Aishwarya Love Story (Click Here)
जहा एक तरफ भारतीय टीम के एक बहुत उभरते हुए खिलाडी हार्दिक पंड्या है तो वही दूसरी तरफ नताशा एक सर्बिया मूल की रहने वाली एक उम्दा किस्म की मॉडल है | दोनों बिल्कुल ही अलग-अलग कार्यक्षेत्र से आते है | पर प्यार कहा ये सब देखता है |
कहा जाता है की इन दोनों की पहली मुलकात साल 2017 में एक नाईटक्लब में हुआ था | जहा ये हार्दिक और नताशा की नजर एक दूसरे से पहली बार मिली थी | उस वक़्त से पहले दोनों के नाम कई और नाम से जुड़ा करते थे |
Shraddha Kapoor Love Story (Click Here)

जहा एक तरफ हार्दिक पंड्या का नाम बॉलीवुड की हेरोइन ईशा गुप्ता और उर्वशी रौतेला के साथ जोड़ा जाने लगा था | लेकिन इस बात का मंजूर नामा हार्दिक ने कभी भी ऑफिशियली नहीं किया था | तो वही दूसरी तरफ सर्बिया से आई नताशा जोकि बॉलीवुड में बतौर एक एटम गर्ल डांसर अपना डेब्यू कर चुकी थी साथ ही और भी कई फिल्मो में वह एटम डांसर की भूमिका में नजर आ चुकी थी |
बॉलीवुड से जुड़ने की वजह नताशा का भी नाम कई और नामो से जोड़ा गया था | जैसे की अर्जुन रामपाल , प्रिंयंक शर्मा जोकि नाच बिग बॉस में इनके साथ दिखे थे और उनके एक्स बॉयफिरिएंड अली गोनी इन सभी के साथ नताशा का नाम सामने आया था |

लेकिन मुंबई के नाईटक्लब में जब हार्दिक और नताशा एक दूसरे से मिले तो यही से इनके मिलने जुलने की खबर आने लगी थी | जिसके बाद इन दोनों को कई और भी जगहो पर एक साथ देखा जाने लगा था | और फिर दोनों आगे जाकर एक दूसरे को डेट भी करने लगे थे |
काफी डेटिंग के बाद इनका रिश्ता प्यार में बदल गया और फिर इनके परिवार वाले भी एक दूसरे से मिलने लगे थे | दोनों के परिवार वाले एक दूसरे के साथ दीवाली मानाने के जब आये तो ये बात यही हो गई थी की हार्दिक और नताशा एक दूसरे से प्यार करते है |
Virat and Anushka Love Story (Click Here)

और इस बात को सच होते ज्यादा देर नहीं लगी जल्द ही इसी साल , साल के पहले ही दिन ही हार्दिक ने नताशा को परपोज़ कर दिया जिसे की नताशा ने भी कबूला और फिर दोनों के अपने अपने सोशल मीडिया साइट पर अपने इस वीडियो को बनकर अपने सभी चाहने वालो के साथ शेयर भी किया |
Amir Khan Love Story (Click Here)
इनका वीडियो सामने आते ही सभी चौक गये थे | यहाँ तक की विराट को भी ये बात काफी शॉकिंग लगी और फिर आगे सभी लोगो ने इन्हे बहुत सारी बधाईया दी | लेकिन बिल्कुल किसी फिल्म की तरह चल रहे इस लव स्टोरी में एक ट्विस्ट तब आया जब हार्दिक ने फिर से अपनी सोशल साइट पर ये बात बताई की नताशा प्रेगनेंट है |

इसके बाद तो मानो हार्दिक एक बहुत ही चर्चा का विषय बन गए | उन्हें रोज लाखो-लाखो मैसेज आने लगे थे | और यहाँ तक कई लोग हार्दिक को ट्रोल भी करने लगे थे | लेकिन इन सब के वावजूद भी हार्दिक किसी से भी अपनी सचाई नहीं छुपाई और फिर 30 जुलाई को हार्दिक और नताशा पैरेंट बन गये |
Shahrukh Khan Love Story(Click Here)
ये आज के समय में काफी शॉकिंग था की जहा हार्दिक अभी सिर्फ 26 साल के ही है तो वही नताशा उनसे एक साल बड़ी यानि की 27 साल की है | दोनों बेहद ही कम उम्र में माता-पिता बन गये | लेकिन दोनों के इस फैसले से उनके चाहने वाले और उन दोनों के माता-पिता बहुत ही ज्यादा खुश है |

आशा करते है की इनकी ख़ुशी इसी तरह से बरकरार रहे और इन दोनों जोड़ी हमेशा एक दूसरे के साथ ही जमी रहे | इसी के साथ हम आपसे अब विदा चाहेंगे | तो बाई ! बाई ! दोस्तों |

Note- हार्दिक पंड्या के बेटे का नाम अगस्त्य है |
उम्मीद करते है की आपको हमारा ये Hardik Pandya and Natasa Stankovic Love Story In Hindi वाला पोस्ट पसंद आया हो | और अगर आया है तो कृपया इस पोस्ट अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो में शेयर करे | साथ ही एक प्यारा सा कमेंट भी जरूर करे | धन्यवाद आपका इस पोस्ट को पकई ढ़ने के लिए |
Narendra Modi Biography (Click Here)