Himeesh Madaan Biography In Hindi-
हेलो ! कैसे हो फ्यूचर के सुपरस्टारों आशा करता हु अच्छे होंगे और अपने सपनो के लिए मेहनत कर रहे होंगे |
निवेदन:- पोस्ट में अगर कोई कमी हो तो जरूर बताना आपका एक Comment हमारे Post को और अच्छा कर सकता है | …..

” जो बदलता है वही आगे बढ़ता है ” ये Quote हमे बड़ा Inspire करती है और शायद आप में से भी बहुत लोगो को ये Inspire करती होगी | आज चीजे पूरी तरीके से डिजिटल हो चली है |
फिर चाहे आपके खाने का Order हो या फिर आपका Auto या Taxi को ऑनलाइन बुक करना ही क्यों ना हो | रुको रुको हम ये सब क्यों बता रहे है ? तो इसके पीछे एक कारण है , और वो कारण है की आज आप डिजिटल को अपना कर अपनी ज़िन्दगी बदल सकते है |
हम भी कुछ महीनो पहले डिजिटल चीजों को इतना सीरियस नहीं लेते पर जब से हमने Youtube पर Himeesh Madaan सर की Videos को देखना शुरू किया तो हमने भी डिजिटल होना शुरू कर दिया |
जिसने हमे ऑनलाइन आने के लिए प्रेरित किया आज हम उन्ही की Biography को आपके साथ मिलकर शेयर करने जा रहे है | हर एक Student के लिए उनके Mentor या फिर उनके बड़े भाई की तरह मदद करने वाले Himeesh Madaan सर आज इंडिया के Top Youtubers में से एक है |
उनकी Popularity का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हो की उनके Youtube चैनल पर आज करीबन 4.5 Million से भी ज्यादा Subscribers है |
Himeesh Madaan सर आज Youth के सबसे चहिते Youtuber है उनकी मोटिवेशनल वीडियोस के लाखो दीवाने है | Himeesh सर खुदको एक Simplifier Person मानते है जोकि कठिन चीजों को आम ज़िन्दगी से जोड़ लोगो के अंदर Confidence भरता है जिस से की लोग अपनी ज़िन्दगी में कामयाब हो पाए |
उनका एक Video ही लोगो की ज़िन्दगी बदलने के लिए काफी है | कैसे रहा शुरआती जीवन ? कैसे पापा की कही एक बात ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी ? किसे देख Youtube पर आये ? प्यार कैसे हुआ ? कौन सा course लेकर आये है Himeesh Madaan सर ? कैसे Youtube पर सफल हो ? ऐसे ही बहुत से सवालों और उनके जबाब आज आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा |
तो इस पोस्ट को पूरा पड़े ताकि आप Himeesh Madaan सर की ज़िन्दगी से जुड़े हर हिस्से से रूबरू हो पाए | तो बिना समय की देरी किये जल्दी से शुरआत करते है Himeesh Madaan Biography In Hindi को |
Manoj Saru Biography (Click Here)

शुरआती जीवन (Starting Life)
Himeesh Madaan सर का जन्म 11 दिसंबर , 1984 को मगलवार के दिन पंजाब के सबसे सुन्दर शहरो में से एक अमृतसर में हुआ | अमृतसर जहा की Golden Temple है वहा के एक साधारण परिवार में जन्मे Himeesh सर | उनके फॅमिली का हर Member आज आपको Youtube पर मौजूद मिल जाएगा |
लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब Himeesh पैदा हुए तो उनके परिवार की आर्थिक हालात कुछ ज्यादा ठीक नहीं थी क्युकी उनके पिता Mr. TS Madaan उन दिनों कुछ ज्यादा अच्छा नहीं कमा रहे थे हलाकि उन्हें कभी इस बात कर बुरा नहीं लगा क्युकी वह कहते है की हमेशा जो भी चीजे आपके साथ होती है वो सारी चीजे आपके अच्छाई के लिए ही होती है |
Himeesh सर के पिताजी का नाम Mr TS Madaan है , जोकि एक बिज़नेस कोच और एक Youtuber है | वही उनकी माँ का पिंकी मदान है जोकि एक ग्रहणी है |
Himeesh के एक बड़े भाई और एक छोटी बहन भी है | उनके बड़े भाई का नाम Awal Madaan है जोकि एक English Trainer है वही उनकी छोटी बहन का नाम अभी Internet पर मौजूद नहीं है | पर जैसे ही हमे और पता लगता है तो हम आपको Update कर देंगे |

पढाई-लिखाई में कैसे थे Himeesh ? (Education)
Himeesh की शुरआती पढाई अमृतसर के ही लोकल स्कूल से शुरू हुई | जहा वह अपने स्कूल में एक Average बच्चे थे | पर एक बात जो उनको दुसरो से अलग बनती थी वह थी की वह जो भी चीजे करते पुरे Dedication के साथ मिलकर करते थे |
एक बार उनको स्कूल में किसी ने Challenge कर दिया की तु मेरे से ज्यादा नंबर लाकर दिखा ? तो बस Himeesh ने उस दिन ना खाना खाया और ना पानी पिया बस देर रात तक पढ़ते रह गए अगली सुबह जब स्कूल में टेस्ट हुआ तो उस टेस्ट में सबसे ज्यादा मार्क्स लाने वाले बच्चे Himeesh ही थे |
Fact Techz Biography (Click Here)
और Himeesh खुद भी अपने कई Videos में ये कहते है की उन्हें Challenges लेना काफी पसंद है | डर से भागो मत , डर को भगाओ , डर को करके ख़त्म करो |
अपनी 12वीं तक की पढाई पंजाब अमृतसर के लोकल स्कूल से ही करके उन्होंने अपने जीवन का वो फैसला लिया जिसने की उनकी ज़िन्दगी ही बदल दी और वो फैसला था की ” मैं अब अपने College की पढाई नहीं करुगा ” इसके पीछे दो कारण थे पहला तो ये की उनके घर की हालात इतनी अच्छी नहीं थी की वह अपने College की फीस Afford कर पाए और दूसरी बात ये थी की वह खुद दुसरो से जल्दी नौकरी करना चाहते थे वो मानते थे की जब तक मेरे दोस्त अपनी ग्रेजुएशन Complete करेंगे तब तक मैं काफी सारे पैसे कमा लूंगा और उनसे ज्यादा Experience मुझे होगा | यही से उनकी सफलता की शुरआत हुई |
Job करने के Himeesh महज 17 साल की उम्र में ही दिल्ली आ गये जहा उन्होंने अकार एक बिलकुल ही कम पैसा वाला Airlines का कोर्स किया इस कोर्स को करने के बाद उनकी जॉब एक Airlines Company में लग लगी | जहा उनकी मेहनत और लगन को देख उनको Promotion पे Promotion मिलने लगे | अपनी अच्छी सी लाइफ जी रहे अब Himeesh उस Company से रिजाइन कर देते है | क्यों ? तो ये बात आपको आगे पता चलेगा |
Mumbiker Nikhil Biography (Click Here)
पापा की किस बात ने उनकी ज़िन्दगी बदल दी ? (How did Papa change his life?)

Himeesh अपनी सफलता का सबसे ज्यादा श्रय अपने पापा को ही देते है | क्यों ? क्युकी उन्होंने ही Himeesh को चीजों के साथ हार ना मानना सिखाया है | Himeesh कहते है की एक ऐसा भी वक़्त था जब हमे ये नहीं पता होता की आज का खाना हमे मिलेगा की नहीं पर फिर भी परिवार के सारे लोग ऊर्जावान रहते थे क्युकी पापा हम सब में ऊर्जा भर दिया करते थे |
शुरआत में मुझे भी अपने परिवार की ये हालात देखकर बड़ा अफ़सोस होता था पर आज वो सारी चीजे मेरी सफतला का हिस्सा है | वह कहते ही की जब भी मैं अपने पापा के पास जाकर कुछ नया करने का इरादा उनके समाने रखता तो पापा बस ये कहते की ” तू कर यार ” मानो की वह मेरे पापा ना होकर एक दोस्त हो |
” तू कर यार ! ” इस एक Sentence ने मेरी ज़िन्दगी बदलकर रख दी क्युकी अब मैं कुछ नया करने से बिल्कुल नहीं डरता था ना ही मुझे इस बात का डर रहता की आगे क्या होगा बस ” तू कर यार ! ” वाला Attitude अब मेरे अंदर आ चूका था | आज भी ये Sentence मैं दिन में करीबन 5 से 6 बार जरूर बोलता हूँ ” तू कर यार !” |
कैसे अपने Startup में Fail हो गए Himeesh ?(How did Himeesh fail in his First startup?)

Himeesh अपनी अच्छी खशी ज़िन्दगी अपनी उस Airlines वाली कंपनी में गुजार रहे थे | उनके सभी दोस्त यहाँ तक उनके कुछ Seniors तो यहाँ तक कहा करते थे की जल्द ही Himeesh इस कंपनी का डायरेक्टर बन जाएंगे | पर Himeesh हमेशा से ही खुदको Challenge दिया करते उन्होंने अपना एक Startup करने का सोचा और उस Company के अच्छे पोस्ट से रिजाइन दे दिया |
सभी लोग उनके परिवार को छोड़ उन्हें एक पागल कहने लगे | कहने लगे की अबे ये क्या कर रहा है इतना अच्छा पोस्ट तुझे अपने जीवन में दुबारा कभी हासिल नहीं होगा पर वही Himeesh ये सोच रहे थे ” तू कर यार !” | ” तू कर यार ” वाला attitude लेकर उन्होंने Naukari.Com जैसा ही एक अपनी वेबसाइट बनाई जोकि अफ्रीकन लोगो को भारत में जॉब वेंकेसी बताती थी |
शुरआत में ये वेबसाइट बहुत चली लेकिन कुछ सालो बाद ही उन्हें इस लाइन में असफल होना पड़ा | लेकिन उन्होंने इसका अफसोस नहीं किया | उन्होंने कहा की ” पैसा खोना को बड़ी बात नहीं है बस अब अपने अंतिम टाइम में ये नहीं कहूंगा की काश ! मैं वह कर लेता ” |
Technical Guruji Biography (Click Here)
Youtube पर कैसे आये ? (How to come on youtube?)

अपने पहले ही Startup में असफल होने के बाद उन्होने इसका ज्यादा दुःख न मानते हुए जल्दी से फिर वैसे ही Airlines वाली कंपनी में जॉब करने लगे | जहा फिर उनकी ज़िन्दगी अच्छे से चलने लगी | लेकिन Himeesh कहते है की उनके अंदर एक ” चुल्ल ” वाला कीड़ा है जोकि कभी भी जाग जाता है | हुआ कुछ यूँ की एक दिन जब वह अपने ऑफिस के लिए जा रहे तो तभी उनके कार के सामने एक युवा लड़के ने बस से छलांग लगा दी | जिसे उनके कार के ड्राइवर ने कैसे न कैसे करके ब्रेक लगा कर उस युवा को बचा लिया ?
उस युवा को जब वह हॉस्पिटल ले गए तो उन्होंने उस युवा के हाथ में एक चिठ्ठी देखि जिसमें की ये लिखा था ” माँ मुझे माफ़ करना ” इस चिठ्ठी को पढ़ने के बाद Himeesh रात भर ये सोचते रहे की आज के युवा Suicide जैसे डिसिशन कैसे ले लेते है | उनके ऊपर कितना प्रेशर होता होगा |
यही सोचकर उन्होंने अपने बिज़नेस ट्रैंनिंग को अब सभी को देने का सोचा तो उन्हें पता चला की आने वाला ज़माना इंटरनेट का है इसी बात को ध्यान में रखकर उन्होंने अपना एक Youtube चैनल 2012 में बनाया और अपने Youtube करियर की शुरआत की | कभी कभी तो लोगो के कॉल आते की आप ऐसी ऐसी बाते फ्री में क्यों बता रहे हो ? लेकिन Himeesh हमेशा से ही लोगो को अपना Experience और Motivation देने के लिए तैयार रहते |
आज भी कई युवाओ को सही राह दिखा रहे है Himeesh | कोई भी बच्चा खुदखुशी ना करे और सभी अपनी लाइफ में कुछ बड़ा जरूर करे यही मकसद लिए Himeesh ने अपना Youtube चैनल Start किया |
Be You Nick Biography(Click Here)
कैसे प्यार में पड़े Himeesh ?(How did Himeesh fall in love?)

Himeesh Madaan सर की Lovestory भी उन्ही की लाइफ तरह ही बहुत Interesting है | एक समय वह अपने परिवार को शादी ना करने के 100 बहाने बनाया करते थे | वह कहते की कई बड़े बड़े लोग बिना शादी किये है सफल हुए है मैं भी उनमें से एक बनना चाहता हु |
उनकी इन बातो को सुन सभी घरवाले फिर चुप हो जाया करते थे | लेकिन उनके शादी ना करना का ये Decision ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया क्युकी उनकी मुलाकात गुंजन से हो गई |
उनकी ये मुलाकात साल 2010 में फेसबुक पर हुई | जहा वह गुंजन से अपनी लाइफ की सारी बाते शेयर किया करते थे और गुंजन भी उनको खूब सपोर्ट किया करती थी | धीरे-धीरे ये बाते मुलाकात में बदली और फिर मुलकात से प्यार और फिर आखिर में शादी |
शादी से पहले जब दोनों अपने-अपने घर वालो से बात करने गए तो Himeesh सर के घरवाले को तो बड़ा ही आश्चर्य हुआ पर वह जल्द ही मान गए लेकिन गुंजन ने जब अपने फॅमिली वालो से बात की तो उन्होंने पुछा की लड़का करता क्या है | इसका जबाब सुन आप भी हंस पड़ेंगे | गुंजन कहती है की ” लड़का यूट्यूब पर वीडियो बनता है ” फॅमिली ” हां ! ये तो ठीक है पर लड़का करता क्या है ” |
कैसे भी करके दोनों अपने अपने फॅमिली को मना लेते है और फिर दोनों एक दूसरे से शादी कर लेते है | सातो जन्मो का फेरा लिए आज ये Couples एक साथ मिलकर खुसी से रह रहे है | गुंजन खुद भी यूट्यूब पर Fitness वीडियो बनती है उनके Youtube Channel का नाम GunjanShouts है |
Sandeep Maheshwari Love Story(Click Here)
Youtube पर सफल कैसे हो ? (How to succeed on youtube?)
Himeesh ” आप Youtube पर बड़े ही सफल होने जा रहे हो ऐसा पहले ही सोच लो , हमेश किसी भी काम को पूरा होने में थोड़ा टाइम लगता है, मैंने भी जब शुरआत की तो मुझे भी कई सारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा , शुरआत में मुश्किल से 200 से 500 Views ही आते थे पर मैं खुश रहता था | कोई अच्छा कमेंट तो कोई बुरा कमेंट करता था |
अच्छे से Confidence लेता था और बुरे से सिख लेते था | अपने हर नाये वीडियो में एक अच्छा रिसर्च और Experience को जोड़ लोगो को मैंने Youtube पर ग्रो किया है | कई सारे नए Youtubers Youtube पर ग्रो करने में असफल हो जाते है या फिर गलत रास्ता इजात कर लेते है |
इसी को ध्यान में रखकर मैंने Videoprenuer नाम का एक कोर्स लॉच किया है जहा मैंने अपने 8 साल Experience आपके साथ शेयर किया है | ये कोर्स आपको प्लेस्टोरे के App सीखेगा इंडिया पर मिलेगा | यहाँ आपको मेरे साथ साथ मेरा पापा यानि की TS Madaan का भी कोर्स मिलेगा जोकि है Sales को कैसे बढ़ए |
तो चलिए जल्दी से जान लेते है Himeesh Madaan बारे में (Short Biography) (Himeesh Madaan Biography In Hindi)
- Full Name- Himeesh Madaan
- Nickname- Himeesh
- Profession- Youtuber , Writer , Motivational Speaker, Life Coach
- Channel Type- Motivation and Life Inspiration
- Himeesh Madaan Team – Sanket, Mandeep , Akshat, Subham,Prachi and Sauvik
- Office- Gurugram
- Age – 35( at Present Time)
- Birthplace- Amritsar, Punjab
- Hometown- Amritsar , Punjab
- Nationality- Indian
- Zodiac – Sagittarius
- Weight- 72 Kg
- Height- 5feet 8inch
- Date of Birth- 11 December, 1984
- School- Local School of Amritsar
- Qualification- 12th Passed
- College- Not Attended
- Religion- Hinduism
- Wife- Gunjan Madaan
- Marital Status – Married
- Email: mail@himeesh.com
- Mobile Number: +91-9910131093
- Website: http://www.himeesh.com
- YouTube Channel: http://www.youtube.com/himeesh1
- Facebook: http://www.facebook.com/himeeshmadaan
- Instagram: https://www.instagram.com/himeeshmadaan
- Twitter: http://www.twitter.com/himeeshmadaan
- Linkedin: https://in.linkedin.com/in/himeeshmadaan
- Hobbies- Writing, Delivering Motivational Speeches & Reading
- Net Worth- 1.5 Crore (Per Year Approx)
Himeesh Madaan Quotes with Images (Himeesh Madaan Biography In Hindi)






आशा करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आया हो और अगर आया है तो कृपया हमे एक कमेंट जरूर करे और अगर कुछ कमी रह गयी हो तो आप हमे बताये क्युकी आपका एक कमेंट हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है | थैंक्स Himeesh Madaan Biography In Hindi पढ़ने के लिए
और भी कई पोस्ट पढ़े– Himeesh Madaan Biography In Hindi
शानदार….
बहुत बहुत धन्यवाद आपका …