Imaandar Sharma Biography In Hindi-
हेलो ! कैसे हो फ्यूचर के सुपरस्टारों आशा करता हु अच्छे होंगे और अपने सपनो के लिए मेहनत कर रहे होंगे |
निवेदन:- पोस्ट में अगर कोई कमी हो तो जरूर बताना आपका एक Comment हमारे Post को और अच्छा कर सकता है | …..

किसी ने बिल्कुल सही कहा है की हर सफलता की एक कीमत होती है जोकि हमे चुकानी होती है | ऐसा ही कुछ ईमानदार शर्मा पर भी लागू होता है | जी हां , ईमानदार शर्मा के नाम से Youtube पर छाया एक बहुत ही चर्चित चेहरा सतीश रे का है |
जोकि अपने ईमानदार जबाब से लाखो लोगो का दिल जीत लेते है | उनकी Popularity का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की आज उनके खुद के चैनल पर डेढ़ लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है | उनकी हर एक वीडियो जंगल में आग की तरह ही हर Social Media पर वायरल होती रहती है |
हाल में आया उनका एक Video खूब वायरल हुआ जोकि उन्होंने Tiktok को लेकर बनाया था | पर जैसे की हर सफलता आपका धैर्य और साहस मांगती है वैसे ही सतीश को आज इस मुकाम पर पहुंचने में बहुत सी कठिनायों का सामना करना पढ़ा था |
एक इंजीनियर से क्यों बने ईमादार शर्मा ? कैसे कई लड़कियों का दिल थोड़ तब लिखते है कविता ? क्यों TVF ने उन्हें पहले Reject कर दिया ? ऐसे और भी कई सवालों और उनके जबाब आज आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा | तो Please इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आप उनके जीवन के बारे में और भी अच्छे से जान सके | तो चलिए आपका ज्यादा Time Waste ना करते हुए जानते है ईमानदार शर्मा उर्फ़ सतीश रे के बारे में |
शुरआती जीवन (Early Life) (Imaandar Sharma Biography In Hindi)
ईमानदार शर्मा उर्फ़ सतीश रे का जन्म 23 जुलाई, 1994(Internet Research) को बिहार के मशहूर छपरा जिले में हुआ | जहा सतीश अपने शुरआती जीवन से लोगो को हंसाने वाले एक बहुत ही अच्छे Character बन गए थे |
उनकी माँ कहती है की हमे टीवी से ज्यादा तो सतीश को देखना अच्छा लगता था क्युकी वह अपने पुरे परिवार को खूब हंसाया करता था | शुरू से आम बच्चो से अलग चीजों को देखना और फिर उसे एक कहानी बनाकर लोगो को हसाना सतीश को भी खूब अच्छा लगता था |
सतीश को बचपन से ही लिखने का शौख था वह उन चीजों को अपनी कल्पनाओ से जोड़ते जोकि कोई नहीं जोड़ पाता था | उनके पिता का नाम दिलीप रे और उनकी माता का नाम गोदावली रे है |
वही सतीश के एक बढे भाई भी है जोकि उनको खूब support भी करते है | उनका नाम अनूप रे है , और शायद वह भी एक इंजीनियर है |

पढाई-लिखाई में कैसे थे सतीश ? (Education) (Imaandar Sharma Biography In Hindi)
अपनी शुरआती पढाई शिव नंदन बलदेव हाई स्कूल से शुरू कर , यहाँ से अपनी 10वीं की पढाई पूरा का वह अपने आगे की पढाई के लिए पटना आ जाते है | यहाँ अपना एडमिशन Science Stream में लेने के बाद वह IIT की Preparation करने लगते है |
IIT की Preparation इंजीनियर बनने के लिए नहीं बल्कि बॉलीवुड में काम करने का मौका मिले इसीलिए वह IIT की Preparation कर रहे थे , ये क्या बोल रहा हूँ मैं ? जी हा, ये सच है सतीश बचपन से ही Bollywood में काम करने का सपना देखा करते थे |
वह कहते है की ” बचपन में , मुझे Filmfare के Award Show पे क्या बोलना है ये तक सोच लिया था ” मैंने ? अपनी IIT Preparation के बाद जब उन्होंने Jee-Main IIT का Exam दिया तो वह उसमें असफल हो गये |
वह इसीलिए IIT से बॉलीवुड का सपना सुशांत सिंह को देखकर ही सोच रहे थे | अपना IIT में नाम ना आने से वह दुखी नहीं हुए और फिर दिल्ली से ही सटे फरीदाबाद के YMCA इंस्टिट्यूट Of Engineering College से Engineering करने लगे |

कैसे रहा Struggle? ( How was Struggle?) (Imaandar Sharma Biography In Hindi)
अपनी Engineering की पढाई Bank Loan लेकर कर रहे सतीश के माता-पिता चाहते थे की उनका बेटा एक अच्छी सी कंपनी में जॉब करे और Life में Settle हो जाये , जैसे की हर माता -पिता अपने बच्चे से उम्मीद करते है |
Technical Guruji Biography (Click Here)
पर सतीश इन सब बातो से बेपरवाह अपनी ही दुनिया में मगन थे | शुरआती दौर में सतीश को Videos बनाने का जूनून तब सवार हुआ जब उन्होंने BB Ki Vines के Owner भूबम बाम की Videos को वायरल होते देखा |
तो उन्होंने भी Youtube पर अपना एक चैनल बनाया जिसका की नाम Back Bencho था जोकि आज भी Youtube पर मौजूद है | वह कुछ 4 से 5 वीडियोस डालने के बाद उन्होंने अपने इस चैनल पर Videos डालने बंद कर दिए क्युकी यहाँ इनको कोई अच्छी पहचान नहीं मिली थी |
और साथ ही इन Videos को बनाते वक़्त उन्हें कुछ बड़ा करु वाली Feeling नहीं आती थी | इसके बाद फिर उन्होंने इस चैनल पर Vidoes डालना बंद कर दिया | पर वह अपने इस Decision पर आज भी बहुत पछताते है |
आगे फिर वह अपनी Engineering को Complete कर किसी कंपनी में जॉब करने लगते है | कंपनी में काम करते हुए भी वह अपनी Writing Skill को नहीं छोड़ते , हमेशा कुछ ना कुछ लिखते रहते है | अपने मन में एक Famous इंसान को लिए सतीश फिर मुंबई आते है |
यहाँ उनको अपनी Family का कोई support नहीं मिलता | लेकिन वह मुंबई आकर भी कामयाब नहीं हो पाते | कई फिल्मो से जुड़े कंपनी में इंटरव्यू देने के वावजूद भी वह किसी भी इंटरव्यू में Select नहीं होते और वापिस से दिल्ली आकर अपनी उसी पुरानी कंपनी में जॉब करने लगते है |
कैसे जुड़े TVF से सतीश ? (How is Satish connected to TVF?) (Imaandar Sharma Biography In Hindi)
सतीश अपने college के दिनों से ही TVF का नाम जान चुके थे | साथ ही TVF के Founder अरनब कुमार जोकि बिहार से ही है तो इसी को ध्यान में रखकर सतीश भी एक बार इंटरव्यू देने के लिए TVF के ऑफिस पहुंचे पर जिस दिन उनका इंटरव्यू था उसी दिन Satis के कॉलेज का Final Exam भी था |
Be You Nick Biography(Click Here)
जिस वजह से फिर उन्होंने TVF के Interviewer को Call किया और पूछा की क्या आप मेरा Interview कभी और ले सकते है | तो इसपर उस Interviewer ने कहा की चलो कोई नहीं आगे आप अपना Interview दे देना |
लेकिन फिर कभी वह इंटरव्यू नहीं हुआ | उसके बाद कई सालो तक Struggle करने के बाद Finally 2018 में उन्हें उनके Writing Skill को देखते हुए TVF में उनका सिलेक्शन भी हो गया | और तब से सतीश TVF का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बने हुए है |
अब सतीश कई बड़े-बड़े Bollywood स्टारो का इंटरव्यू भी लेते है | हम आशा करते है ऐसे ही सतीश भाई हमे अपने Humour से Entertain करते रहे और साथ ही उन्होंने bollywood में काम करने का वह मौका जल्द ही मिले |

शर्मा टाइटल कैसे पड़ा ? (How did Sharma get the title?) (Imaandar Sharma Biography In Hindi)
ये सवाल कई लोग उनसे पूछते है की आपका Sirname तो रे है तो फिर ईमानदार शर्मा क्यों ? तो इसका जबाब देते हुए सतीश बताते है की पहले आप मेरे ईमानदार शर्मा का Character कहा से आया ये जान ले ? तो ये Character उनको उनके Frank Behaviour की वजह से मिला बता दे की सतीश बहुत ही खुले दिल के व्यक्ति है वह जो कुछ भी होता है वह सीधा ही लोगो के मुँह पर कह देते है |
इसी वजह उनका नाम ईमानदार पढ़ गया और जहा तक बात रही शर्मा की तो ये एक गलती की वजह से उनका नाम ईमानदार कुमार से ईमानदार शर्मा पढ़ गया |
हुआ कुछ यूँ की सतीश अपने इस Character का नाम ईमानदार कुमार रखना चाहते थे | और फिर उन्होंने इस नाम के साथ अपना पहला वीडियो रिकॉर्ड किया | तो उस वीडियो को अपलोड करते टाइम Editer ने उनका नाम ईमानदार कुमार से ईमानदार शर्मा रख दिया | यही से वह लोगो के बीच ईमानदार शर्मा नाम से फेमस हो गए |

Satish with Aranub Kumar : The TVF Founder
तो चलिए जल्दी से जान लेते है Satis Ray{Imaandar Sharma}के बारे में (Short Biography)
- Full Name- Satish Kumar Ray
- Nickname- Imaandar Sharma, Satish
- Profession- Youtuber ,Script Writer ,Engineer
- Channel Type- Comedy
- Age – 25( at 2020)
- Birthplace- Chhapra, Bihar
- Hometown- Chhapra, Bihar
- Nationality- Indian
- Zodiac – Leo
- Weight- 65 KG
- Height- 5feet 8inch
- Date of Birth- 05 September, 1995
- School- Shiv Nanda Baldev High School
- Qualification- B.tech (Software Engineer)
- College- YMCA Institute of Engineering
- Religion- Hindu
- Girlfriend\Affairs – Not Known,
- Marital Status – Unmarried
- Hobbies- Travelling ,Writing
नोट- यह 100% सटीक नहीं हो सकता है लेकिन अगर हमें इसे बदलने की आवश्यकता है तो हम इसे अपडेट करेंगे।
2015 में, सतीश ने भोजपुरी टैबलॉयड में “सेल्फ रिस्पेक्ट” शीर्षक नाम से एक लेख प्रकाशित किया था।

जुड़े ईमानदार शर्मा के साथ उनके सोशल मीडिया पे –
Youtube
Imaandar Sharma के कुछ Interview- (Imaandar Sharma Biography In Hindi)
आशा करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आया हो और अगर आया है तो कृपया हमे एक कमेंट जरूर करे और अगर कुछ कमी रह गयी हो तो आप हमे बताये क्युकी आपका एक कमेंट हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है | थैंक्स Imaandar Sharma Biography In Hindi पढ़ने के लिए
Technical Guruji Biography (Click Here)
और भी कई पोस्ट पढ़े–
https://waterfallmagazine.com
Wow, superb blog layout! How long have you been blogging for?
you made blogging look easy. The overall look of your web site
is wonderful, as well as the content!