Kartik Aaryan Biography
कार्तिक आर्यन नए बॉलीवुड का नया सुपरस्टार | आज ये सुपरस्टार लाखो लोगो के दिल में बस्ता है , खास कर की यंग लड़कियो के बीच तो इनकी पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है | वैसे तो हम में से ज्यादातर लोग ये सोचते है की बॉलीवुड में तो बस बॉलीवुड के एक्टर्स के बच्चे ही काम कर सकते है , या फिर बहुत अमीर घरो के बच्चे | पर कार्तिक आर्यन , आज हर उस आम घर के युवाओ के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे है | जोकि पहले ये सोचते थे की सिर्फ बड़े घर के बच्चे ही बॉलीवुड जैसी बड़ी जगह पर काम कर सकते है |
पर कार्तिक आर्यन का , ना तो कोई बॉलीवुड से नाता है , ना कोई पहचान , ना कोई बड़ा नाम , फिर भी अपने मेहनत के दम पर आज इस मुकाम को उन्होंने पाया है | लेकिन क्या आपको पता है की कार्तिक आर्यन का रियल नाम क्या है ? तो उनका रियल नाम कार्तिक तिवारी है , जिसे फिर उन्होंने बदल कर आर्यन कर दिया | इसके पीछे की कहानी भी मज़ेदार है जोकि आगे आपको इस पोस्ट में पता चेलगी | ऐसे ही और भी बहुत कुछ आपको इस पोस्ट में जानने को मिलेगा |
तो चलिए है जानते है कोकि उर्फ़ कार्तिक आर्यन के बारे में

शुरआती जीवन :-
कार्तिक आर्यन का जन्म आज से करीबन 11, 494 दिन पहले यानि की 22 नवंबर, 1988 को भारत के सबसे सुन्दर जगहों में से एक मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था | उनके पिता का नाम मनीष तिवारी है , जोकि बच्चो के चिकित्सक(paediatrician) डॉक्टर है | उनकी माँ का नाम माला तिवारी है , जोकि एक स्त्री विशेषज्ञ(gynaecologist) डॉक्टर है |वही उनकी एक छोटी बहन भी है , जिनका की नाम किट्टू है |
कार्तिक को बचपन से ही फिल्मे देखने का बड़ा शौक था , जिस वजह से ही उनका ध्यान एक्टिंग की तरफ गया | और जैसे की हर घर में होता है की माँ बेटे से तो बाप बेटी से अधिक जुड़ा हुआ रहता है , वैसे ही कार्तिक अपनी माँ से तो किट्टू अपने पापा से काफी जुड़े हुए रहते है | कार्तिक और उनकी बहन किट्टू दोनों अपने बचपन में खूब सारी शरारत और एक दूसरे को बहुत परेशान करते थे |
जिस के चलते कभी-कभी इन दोनों के माता-पिता भी आपस में लड़ जाया करते थे , पापा किट्टू की सपोर्ट तो मम्मी कार्तिक के सपोर्ट में | ऐसा था कार्तिक का बचपन |
पढाई-लिखाई में कैसे थे कार्तिक ?
काफी अच्छे परिवार में जन्मे कार्तिक आर्यन बचपन से ही पढाई में काफी अच्छे थे | क्युकी उनके माता-पिता भी काफी पढ़े-लिखे थे , जिस वजह ये तो लाजमी सी बात है की वह भी अपने परिवार में वैसे ही पढ़े लिखे बने | अपनी शुरआती पढाई ग्वालियर के सेंट पॉल स्कूल से शुरू की , और यही से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की भी शुरआत की , जी हां , वह स्कूल के सभी ड्रामा में हिस्सा लीया करते और उन सभी ड्रामो में वह बहुत से प्राइस भी जीता करते थे |
तो ये कहना गलत ना होगा की उनकी एक्टिंग की नीव इसी स्कूल से शुरू हुई थी | हलाकि की वह एक्टिंग में काफी अच्छे थे फिर भी उनके माता-पिता उनके एक डॉक्टर बनाना चाहते थे | पर शायद कार्तिक ये नहीं चाहते थे? उन्हें तो बस शुरआत में इंजीनियर बनना था , क्युकी उनके परिवार में सभी या तो डॉक्टर या फिर इंजीनियर थे | जिस वजह से वह एक्टिंग को दूसरा ऑप्शन मानते थे | अपनी एक्टिंग के साथ साथ वह पढाई को ना छोड़ते हुए , वह क्लास के टॉप 10 स्टूडेंट में आया करते थे |
वहा से अपना स्कूल ख़त्म कर , वह अब इंजीनियर बनने के लिए डी वाई पाटिल कॉलेज में दाखिला लेते है , और फिर यहाँ से अपनी इंजीनियरिंग पूरी करते है | उन्होंने साल 2010-11 में B.Tech in Biotechnology को पूरा कर अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत की |
क्यों बदला अपना सर नाम?
ये सर नेम बदलने का फैशन तो बॉलवुड में काफी पहले से ही रहा है | बहुत से एक्टर बॉलीवुड में आकर या तो अपना नाम बदल लेते है या फिर अपना सर नेम बदल लेते है | ऐसा ही कार्तिक ने भी किया , कार्तिक का पूरा नाम कार्तिक तिवारी था | जोकि बॉलीवुड में काम कर रहे किसी भी नए एक्टर के लिए सूट नहीं करता था | इसी को ध्यान में रख कर उन्होंने अपना सर नेम तिवारी को बदलकर आर्यन रख लिया | ये आर्यन रखने का आईडिया उन्हें उनके ही एक दोस्त ने दिया | जब उन्होंने बताया की वह आर्यन इतिहास के बारे में पढ़ रहे थे तो उन्हें कार्तिक का कॉल आया तो उन्होंने उन्हें ये नाम रखने की सलाह दी | तभी से उनका नाम कार्तिक आर्यन हो गया |
कैसे आये बॉलीवुड कार्तिक ?
दरअशल उन्हें बचपन से ही फिल्मो का शौक रहा था , जिस वजह से वह पढाई के साथ-साथ एक्टिंग भी किया करते थे | अपने स्कूल के दिनों में उन्होंने खूब सारे ड्रामे किये , जहा उनकी एक्टिंग को देख उनके टीचर्स भी उनसे बहुत इम्प्रेस होते थे | यहाँ तक की एक बार तो उनके एक टीचर ने उनके पापा से बात करके ये कहा की आपका बेटा बड़ा होकर बॉलीवुड में काम करेगा , जिसे सुनकर कार्तिक के पापा बहुत गुस्सा हुए और उन्होंने कार्तिक को इन सब ड्रामो में हिस्सा ना लेने को कहा |
पर जब कार्तिक बड़े हुए तो उन्होंने अपने पापा से पढाई के साथ-साथ एक्टिंग करने की परमिशन मांगी | जिसपर की उनके पापा ने हां भर दी , और फिर कार्तिक पढाई के साथ-साथ एक्टिंग करने लगे | फिर जब वह कॉलेज में आये तो उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग के साथ-साथ एक एक्टिंग इंस्टीटूट भी ज्वाइन किया | जहा वह एक्टिंग सीखा करते थे और मॉडलिंग भी किया करते थे | उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज के 2nd ईयर से ही कई ऑडिशन दिए ,
जहा वह शुरू में तो सेलेक्ट नहीं हो पाये पर जल्द ही अपने फाइनल ईयर में आते आते उनका एक ऑडिशन में सिलेक्शन हो जाता है | जोकि उनकी लाइफ की पहली फिल्म होती है | और शायद आप लोग जान गए होंगे की वो फिल्म कोनसी है | जी हां , कोई और नहीं प्यार का पंचनामा , ये कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म थी , जिसने की उन्हें बॉलीवुड में एंटर करवाया | उस फिल्म में उनका एक डायलाग काफी फेमस हुआ था | और उस डायलाग की वजह से ही कार्तिक काफी फेमस हुए थे |
ये फिल्म बॉलीवुड के परदे पर आते ही हिट हो गई थी | और यही वो दौर था , जब से फिल्मे कांसेप्ट के ऊपर आने लगी थी | कार्तिक ने ना केवल आते ही बॉलीवुड में एक के बाद एक हिट फिल्मे दी बल्कि अपनी पहचान अपने युवा FANS को भी एक सही डायरेक्शन दी और उनकी मदद भी की |
क्यों लड़किया है उनकी सबसे ज्यादा FAN?
इसके पीछे दो कारण है , पहला तो ये की वह एक कमाल के एक्टर , मॉडल है , जोकि अपने एक्सप्रेशन और अपने डायलाग डिलीवरी से सभी का दिल जीत लेते है | अपने क्यूट फेस और क्यूट स्माइल के लिए जाने जाने वाले कार्तिक , को लड़किया इसीलिए भी खूब पसंद करती है क्युकी वह अपनी फिल्मो को एक कांसेप्ट के ऊपर चुनते है , जिस वजह से उनकी हर आने वाले फिल्मो के लिए उनके FANS काफी बेशब्री से इंतज़ार कर रहे होते है | अपनी मूवी से एक सोशल मैसेज और कुछ नया सीखा के जाते है कार्तिक आर्यन , और यही वह दूसरी वजह है जिस कारण लड़किया उनकी सबसे ज्यादा फैन है |
फेसबुक ने दिलाई पहली मूवी ?
जी हां , उन्हें प्यार का पंचनामा मूवी , फेसबुक की वजह से मिला दरअशल प्यार का पंचनामा मूवी को बना रहे डायरेक्टर लव रंजन ने जब कार्तिक की कुछ फोटो फेसबुक पर देखी तो उन्होंने , कार्तिक को कॉल करके ऑडिशन देने को कहा , उसके बाद ही कार्तिक ने ऑडिशन दिया और वहां उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया |उसके बाद से ही एक के बाद एक धमाकेदार फिल्मे कार्तिक ने बॉलीवुड को दिए |
पढाई क्यों छोड़ी थी ?
दरअशल जब कार्तिक अपनी पहली मूवी कर रहे थे , तो उनको उसी टाइम उनके इंजीनियरिंग के पेपर भी देने थे | पर पूरा-पूरा दिन शूटिंग में ही निकल जाता था , जिस वजह से उन्हें एग्जाम देने का टाइम नहीं मिल पाता था | इसी कारन उन्होंने उस साल अपने फाइनल एग्जाम दिए और उन्होंने अपनी पढाई फाइनल ईयर में छोड़ दी |
पर जैसे ही उनके इस फिल्म की शूटिंग ख़त्म हुयी , वैसे ही कार्तिक फिर से अपनी पढाई को चालू की और फिर कुछ महीनो बाद उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की | एक बात जानकार आपको बड़ा ही आश्चर्य होगा की उनके मम्मी-पापा उनकी फिल्म से ज्यादा इस बात से खुश थे की उनके बेटे ने इंजीनियरिंग कर ली है |
क्यों 12 लोगो के साथ रहते थे कार्तिक ?
ये बात तब की है , जब वह अपनी स्कूल की पढाई पूरी कर अपने पिता से पढाई के साथ साथ एक्टिंग सिखने की अनुमति लेकर मुंबई आ जाते | यहाँ आने के बाद उनके पास अपना कोई घर नहीं , जिस वजह से उन्हें कई और लोगो के साथ रूम शेयर करके रहना होता है | हलाकि आप ये सोच रहे होंगे की उनके माता पिता तो काफी पढ़े लिखे थे , तो ये सब आराम से अफ़्फोर्ड लेना चाहिए था ,
पर ऐसा नहीं है , अच्छे घर से होने के वावजूद उनकी फॅमिली इतना खर्चा नहीं उठा सकती थी | जिस कारण जब वह अपनी पहली फिल्म कर रहे थे उस द्वारान भी वह 12 और लोगो के साथ रूम शेयर करके रहते थे | और हां, जिस पि जी में वह 12 लोगो के साथ रहते थे , उन्होंने आगे चलकर उसी पि जी को खरीद लिया |
कैसे सारा और कार्तिक के बीच हुआ प्यार ? Kartik Aaryan Biography
इनके प्यार का सिलसिला तब शुरू होता है जब सारा अली की डेब्यू फिल्म केदारनाथ रिलीज़ होने वाली होती है | तब सारा अपने फिल्म का प्रमोशन करते हुए , कॉफ़ी विथ करन के शो में जाती है , जहा उनके पिता सैफ अली खान भी मजूद होते है | वही करन सारा से एक सवाल पूछते है की ” आपका क्रश कौन है ?” इस सवाल का जबाब देते हुए सारा कार्तिक का नाम लेती है |
जिसके बाद तो सारा फ़िल्मी मीडिया कार्तिक को घेरने लगता है | और कार्तिक से बस ये सवाल पूछता है की क्या आप सारा को डेट करोगे | इस पर कार्तिक भी कहते है ” अगर हम दोनों मिले तो जरूर ” | इसके बाद इन दोनों की मुलाकात रणवीर सिंह अपने एक फंग्सन में करवाते है | जहा से ही इन दोनों का मिलना जुलना चालू हो जाता है और फिर आगे चलकर ये दोनों काफी बार एक दूसरे के साथ दीखते है |
जिस के बाद से ही इन्हे एक दूसरे से प्यार हो जाता है | और हां , एक चीज तो आपको बताना ही भूल गया की जब सारा ने ये कहा की उनका क्रश कार्तिक है तो शुरू शुरू में तो खुद कार्तिक को भी ये विशवास नहीं हुआ था | और वह मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से डरते थे |

कार्तिक आर्यन की कुछ सुपरहिट फिल्मे :-
- प्यार का पंचनाम
- ‘प्यार का पंचनामा‘ 2
- गेस्ट इन लन्दन
- ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’
- लुका छुपी
- पति पत्नी और वो
- लव आज कल
कार्तिक आर्यन की आने वाली कुछ फिल्मे :-
- भूल भूलैया 2
- दोस्तना 2
- लुक्का छुपी 2
जानिए कार्तिक आर्यन के बारे में सब कुछ जल्दी से जानिए – Kartik Aaryan Biography

- Full Name- Kartik Manish Tiwari
- Nickname- Koki, Guddu
- Profession- Actor , Model, Engineer
- Weight- 70kg(Approx)
- Height- 6ft
- Date of Birth- 22 September, 1988
- Birthplace- Gwalior, Madhya Pradesh
- Age – 31 (Approx)
- Zodiac- Scorpio
- Nationality- Indian
- Hometown- Mumbai, Bela
- School- ST. Paul School , Kiddy’s School, Gwalior
- Qualification- B.Tech In Biotechnology
- College- DY Patil College, Mumbai
- Religion- Hinduism
- Caste- Brahmin
- Hobbies- Playing Videos Game,Photography,Writing, Watching Football and Tennis
- Siblings Sister- Kittu(A Doctor)
- Net Worth- 3 Crore Per Year (Approx)
- Father- Manish Tiwari(Doctor)
- Mother- Mala Tiwari(A lady Doctor)
- Girlfriends- Nushrat Bharucha, Fatima Sana Shaikh, Sara Ali
- Relationship Status- In Relation with Sara
Awards- Kartik Aaryan Biography
- Zee Cine Awards For Best Actor In Comic Role(Pati Patni aur Wo)
- Stardust Award for Best Actor in Comic Role(Pyaar ka Panchanaama2)
जानिए कार्तिक आर्यन के बारे में कुछ बहुत ही जबरदस्त फैक्ट्स – Kartik Aaryan Biography With Fact

- कार्तिक आर्यन को उनकी पहली फिल्म अपने फेसबुक फोटोज की वजह से मिली थी |
- कार्तिक आर्यन के माता-पिता उनको एक डॉक्टर बनाना चाहते थे |
- कार्तिक आर्यन की पहली फ्लॉप फिल्म आकाश वाणी थी |
- कार्तिक आर्यन अगर बॉलीवुड में ना आते तो वह एक साइंटिस्ट होते |
- कार्तिक आर्यन महज 4 साल की उम्र में दिल्ली के करोल बाघ खो गए थे , 4 घंटे बाद जाकर उनकी फॅमिली ने उनको डुंडा था |
- कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड का चॉकलेट बॉय भी बोला जाता है |
- कार्तिक आर्यन को डिंपल वाली गर्ल काफी पसंद है |
- कार्तिक आर्यन शुद्ध शाकाहारी लड़के है |
- कार्तिक आर्यन अपना स्कूल छोड़ बचपन में फुटबॉल खेला करते थे |
- कार्तिक आर्यन 12 लोगो के साथ एक ही फ्लैट में रहते थे |
- कार्तिक आर्यन उन सभी 12 लोगो के लिए खाना बनाया करते थे |
- कार्तिक आर्यन ने काफी सारी कविताये भी लिख राखी है |
- कार्तिक आर्यन को गुलाब जामुन खाना काफी पसंद है |
आशा करते है की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो और आया है तो कृपया एक कमेंट जरूर करे :-
और भी पोस्ट पढ़े :- Kartik Aaryan Biography