Kr$na (Krishna_Kaul) Biography
Kr$na कौन है ? (Who is Kr$na?)
Kr$na जिनका की असली नाम कृष्णा कॉल है , ये एक सांग राइटर और एक रैपर के तौर पर पुरे भारत में पॉपुलर है | साथ ही Kr$na एक Youtuber भी है जोकि बिल्कुल Emiway की ही तरह Independent आर्टिस्ट है | और Kr$na भारत के उन सबसे पहले रैपरस में से एक है जिन्होंने की भारत में रैप करना शुरू किया था | Kr$na जिनका की पहले नाम YoungProzpekt हुआ करता था , जिस वजह कई लोग उन्हें विदेशी रैपर भी समझ लेते थे | लेकिन फिर जैसे-जैसे इनके बारे में लोगो को पता चला तो इन्होने फिर अपना स्टेज नेम YoungProzpekt से बदलकर Kr$na कर लिया |
Nora Fatehi Biography (Click Here)
Kr$na के जीवन की पूरी कहानी (Kr$na Full Life Story)
Kr$na उर्फ़ कृष्णा कॉल का जन्म 4 अक्टूबर 1989 को दिल्ली में हुआ , जहा कृष्णा और उनके माता-पिता रहा करते थे | साथ ही जब कृष्णा 14 साल के हुये तो वह लन्दन चले गए | जहा रहकर भी उन्होंने अपनी पढाई की , लेकिन कृष्णा जब लन्दन पहुंचे तो वहा उन्हें नए दोस्तों नहीं मिल पा रहे थे | जिस वजह फिर उन्होंने सोचा की मुझे नए दोस्तों बनने चाहिए , तो उन्हें पता चला की उस वक़्त लन्दन के युवाओ में रैपिंग बहुत पॉपुलर हुआ करती थी , जिस वजह फिर कृष्णा ने भी रैप लिखना शुरू कर दिया , जिसे की वो वहा के स्कूल के बच्चो के बीच फेमस हो सके और उन्हें भी लोग जान सके | धीरे-धीरे ही सही पर कृष्णा रैपिंग लिखना और जान चुके थे और आगे रैपिंग भी करने लगे थे | जिसके बाद फिर कृष्णा अपने स्कूल में बहुत पॉपुलर चेहरा बन चुके थे |
लेकिन फिर अपने स्कूल को पास करने के बाद उन्हें इंडिया वापिस आना पड़ा , जहा फिर कृष्णा ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज में अपना एडमिशन कराया | और यहाँ उन्हें उन्ही के जैसे दो चार दोस्त मिले जोकि अपनी लाइफ में रैप ही करना चाहते थे | लेकिन फिर जल्द ही कृष्णा को इंडिया में रैप की क्या स्टेज है ? इसका पता चल गया था | पर कृष्णा इसे निराश नहीं हुए और उन्होंने पहले तो कॉलेज में रैप करना शुरू किया जिसके बाद अपनी कॉलेज तक की पढाई के बाद उन्होंने अपने माता-पिता से ये बाद कही की वो लाइफ में आगे एक रैपर ही बनना चाहते है |
Virat and Anushka Love Story (Click Here)
जिसे फिर उनके माता-पिता ने भी सपोर्ट किया और फिर रैपर बनने का सपना लिए कृष्णा मुंबई आ गए और फिर यहाँ से ही अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने लगे | लेकिन मुंबई में रहते हुए उन्हें कोई काम नहीं मिले , जिसके बाद उन्होंने दिल्ली आकर भी काम ढूंढा लेकिन उन्हें कोई काम नहीं मिला , क्युकी लोग उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर देते थे की इंडिया में रैप नहीं चलेगा ,और फिर आपकी आवाज इंटरनेशनल सिंगर जैसी है |
जिसे यहाँ के लोग नहीं समझ पाएंगे | कई जगह से रिजेक्ट होने के वावजूद भी कृष्णा ने हार नहीं मानी | और फिर साल 2010 में उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसपर की उन्होंने कैसा मेरा देश गाने को डाला और एक रात पहले अपलोड हुआ ये गाना अगली सुबह आने तक 8 हजार से भी ज्यादा व्यूज क्रॉस कर चूका था | जिसके बाद फिर उन्हें कृष्णा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और बिल्कुल Independent Artist की ही तरह वो अपने गाने खुद लिखते है और खुद ही गाते है कंपोज़ करते है | इसी तरह साल उनका साल 2016 में आया गाना व्यंजन काफी सुपरहिट साबित हुआ |

क्या आईपीएल का थीम सांग कॉपी है ? (Does Ipl theme Song Copy of Aayenge Hum Wapis?)
वैसे तो जब से आईपीएल का ये थीम सांग आया है , आएंगे हम वापिस तब से ही ये सांग लोगो के बीच चर्चा कर विषय बन गया है | जिसे की कृष्णा ने अपने सांग देख कौन आया वापिस से कॉपी किया गया है | जिस वजह कृष्णा आईपीएल के ऑफिसियल लोगो से नाराज है क्युकी उन्होंने इस सांग में कृष्णा को कोई भी क्रेडिट नहीं दिया है | जिस वजह कृष्णा और कृष्णा के सभी फेन्स ट्विटर पर ये ट्रेंड करवा रहे है की #iplanthemcopied जिसके बाद से बाकि रैपर भी कृष्णा के सपोर्ट में आये है | आगे देखते है की आईपीएल का इस पर क्या प्रतिक्रिया रहता है |
उम्मीद करते है की आपको हमारा ये Kr$na (Krishna_Kaul) Biography वाला पोस्ट पसंद आया हो | और अगर आया है तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों और अपने चाहने वालो में शेयर करे | साथ ही एक प्यारा सा कमेंट भी जरूर करे | धन्यवाद आपका Kr$na (Krishna_Kaul) Biography की इस पोस्ट को पढ़ने के लिए |
Dino James Biography (Click Here)