Mr. Indian Hacker Biography-
हेलो कैसे हो फ्यूचर के सुपरस्टारों आशा करता हु की अच्छे होंगे |
निवेदन :- घर पर रहे सुरक्षित रहे। …..
आज हम एक ऐसे यूटूबेर की कहानी पढ़ने जा रहे है , जिसने की अपने साइंस के एक्सपेरिमेंट से काफी लोगो का दिल जीता है | वह यूटूबेर ना केवल इंडिया के टॉप यूटुबेरस में आता है , बल्कि वह साइंस एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाने वाला सबसे पॉपुलर चैनल भी है | वह कई और साइंस एक्सपेरिमेंट करने वाले यूटूबेर के इंस्पिरेशन रहे है |
जी हां , हम बात कर रहे है Mr. Indian Hacker यूट्यूब चैनल से मशहूर दिलराज सिंह रावत की | आज उनके यूट्यूब चैनल पे करीबन 7 मिलियन सब्सक्राइबर्स है , जोकि इंडिया में साइंस एक्सपेरिमेंट करने वाले यूट्यूब चैनल में सबसे ज्यादा है | क्या आपको पता है की दिलराज कलर्स के एक इंडियंस गॉट टैलेंट में भी गए है , और वहा सेलेक्ट भी हुए है ? क्या आपको पता है वह यूट्यूब से कितने पैसे कमाते है ?तो ये सब आज आप जानोगे इस पोस्ट में |
तो चलिए जानते है साइंस के हैकर दिलराज सिंह रावत के बारे में –
प्रारभिक जीवन –
दिलराज सिंह रावत का जन्म 1 जनुअरी , 1996 को राजस्थान के अजमेर में हुआ था | बचपन में उन्हें सभी दिल्लू-दिल्लू कहते थे | वह बचपन में काफी शरारते किया करते थे | जिस वजह से उनके परिवार वाले उनसे काफी परेशान रहते थे | अपनी शुरआती पढाई लिखाई गोवेर्मेंट स्कूल से करने के बाद , वह DAV पब्लिक स्कूल में अपना एडमिशन करवाते है |
जहा से फिर वह अपनी 12th क्लास को साइंस स्ट्रीम से कम्पलीट करते है | दरअशल उन्हें बचपन से ही साइंस की चीजों में ज्यादा दिलचस्पी रही है | जिस वजह वह साइंस लेकर एक साइंटिस्ट बनना चाहते है | उनके क्लास 12th के मार्क्स की बात की जाए तो उन्हें 80 प्रतिशत से भी ज्यादा मार्क्स 12th में मिलते है | जिसके बाद उनका एडमिशन अजमेर के एक बड़े अच्छे कॉलेज में होता है , जिसका की नाम गवर्नमेंट ITI कॉलेज ऑफ़ अजमेर होता है |
जहा से वह अपनी ग्रेजुएशन पूरी करते है | उनके परिवार में 4 लोग है , उनके माता पिता और उनका एक छोटा भाई | माता- पिता का अभी तक सामने नहीं आया है , जिस वजह हम आपको उनके माता पिता का नहीं बता पा रहे है | लेकिन जल्द कोशिश करेंगे की हमे उनके बारे में और भी चीजे पता चले, और हां , अगर आपको उनके माता-पिता का नाम पता है कृपया हमे कमेंट करके जरूर बातये | वही उनके छोटे भाई का नाम राज सिंह रावत है |
कैसे आये यूट्यूब पर ?
दरअशल वह हमेशा कुछ ना कुछ एक्सपेरिमेंट घर पर जरूर किया करते थे | उनके कई दोस्त भी साइंस की कुछ बाते उनसे ही सीखा करते थे | तभी उनके ही एक दोस्त ने बताया की भाई तुम अपने इस एक्सपेरिमेंट को और भी लोगो तक पहुचाओ | तब उन्हें यूट्यूब को सबसे बड़ा प्लेटफार्म माना , क्युकी उस समय jio मार्किट में आ चूका था |
और कई करोड़ो लोगो ने यूट्यूब को देखना भी शुरू कर दिया था | पर उसी टाइम उनकी जॉब एक नयी कंपनी में लगी थी | जिसके बाद उन्होंने यूट्यूब को पार्ट टाइम करने का सोचा और कुछ छोटे मोठे एक्सपेरिमेंट करके अपने मोबाइल के कमरे से उस एक्सपेरिमेंट को रिकॉर्ड करके यूट्यूब पे डाला करते थे |
कैसे शुरू में मिला हेट सबसे ?
उन्होंने अपने यूट्यूब की यात्रा 23 जनुअरी,2017 को की , जहा उन्होंने अपने पहले वीडियो में लोगो को बिना चाबी के ताला खोलना सिखाया | और उसके बाद ऐसे कुछ और वीडियोस डाले , जिसके बाद शुरू में उनके वीडियोस पर लाइक से ज्यादातर तो डिसलाइक आते थे | पर इन सबको देख वह कभी डिमोटिवेट नहीं हुए और फिर आगे चलकर उन्होंने अपने साइंस के गुण को लोगो को दिखाया | जिसके बाद से उनके यूट्यूब चैनल की ग्रोथ बहुत तेजी से बढ़ गयी | आज उनके एक्सपेरिमेंट वाले वीडियोस पे लाखो-लाख व्यूज आते है , पर एक ऐसा वक़्त था जब सिर्फ 40 व्यूज देख , दिलराज खुश हो जाया करते थे |
कैसे यूट्यूब के लिए जॉब छोड़ा ?
ये बात साल 2018 की है , जब वह अपने चैनल को बंद करने की बात करते है | दरअशल उनके एक एक्सपेरिमेंट को करने में काफी ज्यादा खर्च आता है | शुरू में तो वह सिर्फ अपने जॉब के पैसो से एक्सपेरिमेंट किया करते , पर उनके जॉब पर यूट्यूब का कभी बुरा असर हुआ | जिस काऱण उनको उनके जॉब से निकला गया था | वही वजह रही की उनके पास इतने पैसे ना थे की वह और भी एक्सपेरिमेंट कर पाए , और ना ही इतने यूट्यूब सब्सकिरबेर थे की वह यूट्यूब की इनकम से पैसे कमा सके | इसीलिए फिर उन्होंने अपने चैनल को बंद करने का सोचा , लेकिन उनके सब्सक्राइबर्स ने उन्होंने ऐसा करने से रोक दिया और उन्हें पैसो को मदद करने लगे | जिसके बाद फिर ये चैनल ने काफी पीछे मुड़कर नहीं देखा | आज दिलराज फुल टाइम यूटूबेर है |
कैसे आये इंडियंस गॉट टैलेंट में ?
ये बात है साल 2018 के नवंबर की , जब वह अपनी एक अच्छी खासी पहचान बना लेते है | और फिर अपना एक्सपेरिमेंट वाला टैलेंट दिखने कलर्स इस शो में आ जाते है | जहा वह अपने एक्सपेरिमेंट को दिखा कर सभी को इम्प्रेस कर लेते है | खासतौर में मल्लिका अरोरा को , तो ये काफी पसंद आते है | और वह खुद इनके एक्सपेरिमेंट को करने के लिए स्टेज पर आ जाते है | सभी जजो का दिल जीत , दिलराज का सिलेक्शन अगले राउंड के लिए हो जाता है | जिससे वह काफी ज्यादा खुश हो जाते है | हां , पर वह उस शो को तो नहीं जीत पाते है पर अपने एक्सपेरिमेंट से सभी का दिलजीत लेते है |
आखिर कितना पैसा कमाते है यूट्यूब से दिलराज ?
तो जैसा की आपको पता है की हर यूटूबेर अपनी इनकम कभी लोगो को नहीं बताता क्युकी ये यूट्यूब के नियमो के खिलाफ है | इसीलिए उन्होंने भी कभी इस बात का ज़िक्र नहीं किया | पर हम आपको उनके कुछ डाटा के माध्यम से बता दे की वह हर महीने का लगभग 5 लाख रूपये कमा रहे है | ये जानकारी साल 2020 के शुरआत महीनो के आधार पर है |

जानिए दिलराज सिंह के बारे में जल्दी से –
- Full Name- Dilraj Singh Rawat
- Nickname- Dillu, Mr. Indian Hacker
- Profession- Youtuber , Engineer(not sure)
- Weight- 65kg (Approx0
- Height- 5ft 6inch
- Date of Birth- 1 January, 1996
- Birthplace- Ajmer, Rajsthan
- Zodiac- PISCES
- Nationality- Indian
- Hometown- Ajmer , Rajsthan
- School- Govt. School, DAV School of Ajmer,Rajsthan
- Qualification- B.tech Degree
- College- Govt. ITI College of Ajmer, Rajsthan
- Religion- Hindu
- Caste- Rajput
- Hobbies- Doing a lots of Experiment
- Wife- Spouse- Not Known
- Net Worth- 80000 Dollars
- Marital Status- Married
- Father – Not known
- Mother- Not Known
- Brother- Raj Singh Rawat
उनका सबसे प्यारा डायलाग कौनसा है ? Mr. Indian Hacker
उनकी बायोग्राफी बिना उनके फेमस डायलाग के कैसे ख़त्म हो सकती है | शायद आपको भी अब याद आ गया होगा और अगर नहीं आया है तो चलिए हम आपको बताते है की उनका फेमस डायलाग है – हमारे तो खून में ही टाइटेनियम है आप ऐसा कुछ भी घर पर करने की कोशिश मत कीजियेगा | उनके वीडियोस ज्यादातर यंग ऐज वाले देखते है जिससे की वह अपने वीडियोस में पहले ही बता देते है की आप ये सारे एक्सपेरिमेंट घर पे या बिना किसी अनुभवी व्यक्ति के ना करे |
आशा करता हु की आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया हो और अगर आया है , कृपया एक कमेंट और एक शेयर जरूर करे | थैंक्स
और भी पोस्ट पढ़े – Mr. Indian Hacker