Tennis Player Sumit Nagal Biography
सुमित नगल कौन है ? (who is Sumit Nagal?)
आज की बायोग्राफी कितनी इंटरेस्टिंग होने इसका एक Overview हम आपको इस डायलॉग के साथ बताना चाहेंगे , ” मैं उड़ाना चाहता हूँ , दौड़ना चाहता हूँ , गिरना भी चाहता हूँ, लेकिन मैं कभी रुकना नहीं चाहता हूँ “ वाकई में इस डायलॉग से आप आज का ये आर्टिकल रिलेटेड कर पाओगे | क्युकी आज हम बात उस शक्श की करेंगे , जिसने की भारत का नाम काफी उचा किया है और अभी हाल ही में उसने यूएस ओपन का सिंगल मेन के पहले मैच को जीतकर भारत को बहुत सालो बाद जीतकी सौगाद दी है | सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे है , और हम भी यही आशा करते है वो ऐसे ही अपने खेल से सभी का दिल जीते | अब जैसे जैसे भारत के लोगो की सोच बदल रही है वैसे वैसे ही लोगो का नजरिया भी बदल रहा है , जहा पहले लोग सिर्फ क्रिकेट देखना और उसके बारे में बात करना ही पसंद करते थे तो वही अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं रह गया | और अब हमारा ओर खेले के प्रति लगाव बढ़ रहा है | उन्ही खेलो में से एक खेल है टेनिस जिसके बारे लोग अब बहुत चर्चा कर रहे है , और इसे चर्चा में लाने वाले शक्श है सुमित नागल जिन्होंने अपने टेनिस के खेल से पूरी दुनिया को चौकाया है | तभी तो टेनिस के सुपरस्टार रॉजर फेडरर ने भी सुमित नागल की खूब तारीफ की है | आज हर एक युवा उनके बारे में जाने को उत्सुक रहता है तो इसी को ध्यान में रखकर हमने Sumit Nagal Biography को लिखा है |
Virat and Anushka Love Story (Click Here)
शुरआती जीवन और परिवार (starting life and family)
सुमित नागल जिन्हे की आज पूरा विश्व आने वाला महान टेनिस खिलड़ी मान रहा है , इनका जन्म 16 अगस्त 1997 को हरयाणा के झज्जर में हुआ था | सुमित नागल एक जाट परिवार में पैदा हुए अपने माता-पिता के दूसरे बच्चे रहे | सुमित के पिताजी का नाम सुरेश नागल है , जोकि एक रिटायर फौजी रहे है साथ ही एक टीचर भी है | वही इनकी माताजी का नाम कृष्णा नागल है , जोकि एक हाउसवाइफ रही है | सुमित नागल की एक बड़ी बहन भी जिसका की नाम साक्षी नागल रह , वो एक शादीशुदा महिला | साथ ही सुमित अपने परिवार में सभी से बहुत प्यार करते है पर वो सबसे ज्यादा प्यार अपनी माताजी से ही करते है , जिन्हे सुमित हर साल और अच्छा खेलने का प्रॉमिस करते है |
पढाई-लिखाई कहा तक की है सुमित नागल ने ? (Sumit Nagal Education)
सुमित नागल को भी बिल्कुल धोनी की ही तरह पढ़ने-लिखने में कुछ खास मजा नहीं आता था | साथ ही उन्हें हमेशा अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट या फिर कब्बडी खेलने में खूब मजा आता था | जिस वजह उनके पिताजी उन्हें स्कूल में अच्छे से पढाई करने को कहा और फिर सुमित ने अपनी शुरआती पढाई लिटिल एंगल्स स्कूल से शुरू की और फिर यहाँ से अपनी 10वीं तक की पढ़ाई को पूरा किया | और हां , ये पढाई उन्होंने हरियाणा से दिल्ली में आकर किया था क्युकी हरियाणा में टेनिस की ट्रेनिंग ले पाना काफी मुश्किल था | जिस वजह सुमित का परिवार दिल्ली के नागलोई शिफ्ट हो गया और फिर यहाँ से ही उन्होंने अपनी पढाई को पूरी की | आगे बात करे तो अपनी आगे पढाई के लिए उन्होंने राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में अपना दाखिला लिया और फिर यहाँ से अपनी 12वीं तक पढाई को पूरा किया | और फिर इसके बाद से उन्होंने अपने खेल पर ही Focus करना शुरू कर दिया था |
Chahal Love Story (Click Here)
टेनिस का खिलाडी बाने के लिए उन्हें किसने प्रेरित किया था ? ( who Inspire to become a Tennis Player?)
वैसे आपको ये जानकार काफी हैरानी होगी की जो सुमित आज इंडिया का टॉप टेनिस खिलाडी है वो शुरआत में एक टेनिस बनना ही नहीं चाहता था | बल्कि उसे तो एक क्रिकेटर बनना था जिसके लिए वो रात-दिन मैदान में रखकर क्रिकेट खेला करता था | पर उसके पिताजी उसे एक टेनिस खिलाडी बनते देखना चाहते थे , जिस वजह उन्होंने महज आठ साल की उम्र में ही सुमित को क्रिकेट का बल्ला पकड़ने के वजाय टेनिस का रैकेट पकड़ा दिया | और फिर सुमित ने भी अपने पिताजी का सपना पुरे करने के लिए अपना जी-जान लगा दिया | वो हर दिन 7-8 घंटे टेनिस की प्रैक्टिस करके बिताया करते थे | साथ ही जब वह थक-हार कर घर वापिस आते थे हो उन्हें उनकी माँ काफी सारे उनकी पसंद के भोजन खिलाती थी | खैर आगे उनकी लाइफ में उन्हें हरयाणा से दिल्ली को शिफ्ट होना पड़ा क्युकी हरियाणा में टेनिस के अच्छे कोच उन दिनों नहीं हुआ करते थे | जिस वजह से फिर सुमित दिल्ली शिफ्ट हुए और फिर यहाँ आकर उन्होंने महेश भूपति का साथ मिला जिन्हे की वो अपना गुरु मानते है | उसके बाद से सुमित अपने टेनिस के खेल में और अच्छे होते चले गये और आज उन्हें सारा विश्व जानता है |और हां , उनके पिताजी ही वो शक्श थे जिसने की उनको टेनिस का खिलाडी बनने के लिए सबसे ज्यादा प्रेरित किया |और हां अपने पिताजी का सपना भी उन्होंने बखूबी तरीके से पूरा किया और कर रहे है |
Shahrukh Khan Biography In Hindi (Click Here)
सुमित नगल के लाइफ का टर्निंग पॉइंट (Sumit Nagal life Turning Point)
सुमित ने मात्र 15 साल उम्र में जूनियर ग्रैंड स्लैम को जीतकर भारत का नाम गौरवान्वित किया और फिर उसके बाद जिस एक Movement ने उनकी ज़िन्दगी बदली और उन्हें सबके बीच पहचान दिलाई वो Movement था | साल 2019 में US Open के एक मैच में रॉजर फेडरर के साथ उनका मुकाबला तब उनकी वर्ल्ड रैंक 190 से ऊपर की थी | लेकिन जब उनकी टक्कर फेडरर से हुई तो उन्होंने फेडरर को कड़ी टक्कर दी और उन्हें पहले सेट में हराया भी जिसने की इनकी काबिलियत को जग-जाहिर कर दिया | और फिर यही से सुमित पुरे विश्व भर में एक चर्चा का विषय बन गए |
सुमित नागल की पर्सनल लाइफ (Sumit Nagal Personal Life)
सुमित नागल जोकि आज हर एक युवा के किसी Inspiration से कम नहीं है | उन्होंने अपने टेनिस स्किल को देखकर ये बता दिया है की भारत का युवा भी किसी से कम नहीं है | वो भी बड़े-बड़े कारनामे कर सकता है | अभी सुमित तो US Open में अपने खेल से सभी खुश कर ही रहे | साथ ही उन्होंने भारत में भी अपना खूब बनाया है | और जहा बात उनके पर्सनल की जाये तो हमे पता चलेगा की सुमित के परिवार में उनके माता-पिता और बहन के साथ जो एक शक्श और जुड़ने वाला है वो उनकी गर्लफ्रेंड जिसका नाम तो अभी उन्होंने नहीं बताया है | पर उसकी फोटो हम आपको निचे दे रहे है |
तो चलिए जल्दी से जान लेते है Amir Khan के बारे में (Short Sumit Nagal Biography)
- Full Name\Real Name- Sumit Nagal
- Nickname- Sumo
- Profession- Tennis Player Athlete
- Age – 23 (At Present)
- Birthplace- Jhajjar,Haryana, India
- Hometown- Jhajjar , Haryana
- Nationality- Indian
- Zodiac – Leo
- Weight- 70Kg
- Height- 5 feet 10 inch
- Date of Birth- 16 August, 1997
- School- Little Angels Senior Secondary School(Haryana) , Rajkiya Pratibha Vikas Vidyalaya(Delhi)
- Qualification- Only 12th
- College- Not Attend
- Religion- Hinduism
- Caste- Jatt
- World Rank -127 (Current)
- Foodie Type- Non-Vegetarian
- Girlfriend \ Affairs – Not Know
- Marital Status – Unmarried
- Favourite Player – Mahesh Bhupathi, Rodger Federer
- Hobbies- Online Games, Music
- Net Worth- 2 Crore
निष्कर्ष (Conclusion Sumit Nagal Biography)
सुमित नागल की इस जीवनी को पढ़कर हर कोई प्रेणा ले सकता है की कैसे कोई भी भारत युवा अपना नाम आसाम की उचाईयो में लिखवा सकता है | साथ जो एक हमने उनके जीवन से सीखी है वो है की हम कभी भी हमारे हालातो को देखकर पीछे नहीं हटना चाहिए हमेशा कामयाबी को देखकर मेहनत करना चाहिए | इसी के साथ आपका बहुत-बहुत शुक्रिया इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए |
Dhoni Biography (Click Here)