Swagger Sharma Biography in Hindi-
हेलो ! कैसे हो फ्यूचर के सुपरस्टारों आशा करता हु अच्छे होंगे और अपने सपनो के लिए मेहनत कर रहे होंगे |
निवेदन:- पोस्ट में अगर कोई कमी हो तो जरूर बतानाआपका एक Comment हमारे Post को और अच्छा कर सकता है | …..

किसी ने बिल्कुल सही कहा है की ” सफलता का कद आपकी सोच से तय होता है ” ये लाइन यूट्यूब के एक बहुत ही टैलेंटेड Youtuber पर बिल्कुल सटीक बैठती है उस Youtuber का नाम शिवम् शर्मा है | शायद आप उन्हें उनके नाम से जल्दी ना पहचाने पर उनके Youtube Channel पर 3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है | उनकी हर एक वीडियो आपको यूट्यूब के Trending Section में दिख जाएंगी | हम जिस Talented Youtuber की बात कर रहे है वो है Swagger Sharma के नाम से Youtube पर Famous शिवम् शर्मा |
आज हर कोई जो की यूट्यूब पर funny Videos देखता वो सभी लोग इन्हे बहुत अच्छे से जानते है | इनके Videos दुसरो से अलग होते है ये औरो की तरह सिर्फ लोगो को Funny Content से ही नहीं खुश करते बल्कि Shivam के वीडियोस में एक Concept होता जिन्हे की कई Million लोग देखना बहुत पसंद करते है |
कैसे रहा शुरआती जीवन ? क्यों 10 lakh का Package छोड़ Youtube पे आये शिवम् ? उनकी IIT-Wali गर्लफ्रेंड कौन है ? क्यों अपने चैनल का नाम swagger sharma रखा ? ऐसे और भी कई सवालों के जबाब आज आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा | तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आप उनके लाइफ से जुड़े कुछ बहुत ही Interesting Stories को जान पाए | तो चलिए अब ज्यादा टाइम waste ना करते हुए जानते है Swagger Sharma उर्फ़ Shivam Sharma के बारे में |

शुरआती जीवन (Early Life)
Swagger उर्फ़ शिवम् शर्मा का जन्म 13 नवंबर , 1996 को हरयाण के गुडगाँव जोकि अब गुरुग्राम के नाम से प्रचलित है | अपने जन्म से ही हंसमुख बच्चे रहे शिवम् , लोगो को हँसाना और कॉमेडी वीडियोस देखना उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद है |
उनके दोस्त उन्हें छोटा जॉनी लीवर भी कहते थे | उनके फॅमिली के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा कुछ मौजूद नहीं है जिस वजह से हम आपसे माफ़ी चाहेंगे और निवेदन करते है की अगर आपको कुछ पता हो तो हमे जरूर बताये | वैसे शिवम् के पापा एक आर्मी अफसर है , वही उनकी माँ एक Housewife है |
शिवम् अपनी माँ से बहुत ज्यादा प्यार करते है | हालांकि हर कोई अपनी माँ से बहुत ही ज्यादा प्यार करता है पर शिवम् अपनी माँ को उनकी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा Gift बताते है जोकि God ने उन्हें दिया | अपनी शुरआती Journey में शिवम् को सबसे ज्यादा उनकी माँ ने ही Support किया था |
Technical Guruji Biography (Click Here)
पढाई-लिखाई में कैसे थे शिवम् ? (Education)

शिवम् जितने ही अच्छे से लोगो को हँसते थे उतने ही अच्छे से वह पढाई भी किया करते थे | बता दे की उनके पापा आर्मी में थे जिस वजह से उन्हें हमेशा एक Strict Rule Follow करना पढ़ता था |
शिवम् ने अपनी शुरआती पढाई आर्मी स्कूल से शुरू की , जहा वह कई सारे Competition में हिस्सा लिया करते थे |
यही से उन्हें Acting करने का कीड़ा लग गया , वह अपने स्कूल के हर Drama में हो , या हर play में हो वह हमेशा हर Competition में हिस्सा लिया करते थे और सभी में अवल आया करते थे |
शिवम् अपनी Acting के साथ साथ अपनी पढाई को भी पूरा ध्यान दिया करते थे | अपनी 12th को Complete कर वह Engineering करने के लिए maharaja surajmal institute of technology से अपनी Engineering की पढाई करने लगते है |
अपनी इंजीनियरिंग को पूरा करते हुए वह एक Acting Academy को भी Join करते है जहा की वह अपनी Acting को और भी अच्छा कर सके है और साथ ही कॉलेज के कई Show में भी participate कर वहा भी अपनी Acting से लोगो का दिल जीत लेते थे शिवम् | वो कहते हैं न की ” करत-करत अभ्यास के, जड़मति होत सुजान।
रसरी आवत जात तें, सिल पर परत निसान।। शिवम् अभ्यास करते गए और उनकी एक्टिंग अच्छी होती गई |

कैसे हुई यूट्यूब की शुरआत ? (How Swagger Sharma Started Youtube Journey)
अपनी Engineering और Acting को अच्छे से Manage कर शिवम् कई सारे Acting के Audition दिया करते और वहा Select भी होते | अपनी Acting की तारीफ लोगो से सुन उनको उनके कई दोस्तों ने Youtube पर Videos बनाने की सलाह दी |
उसके बाद अपनी इंजीनियर के अंतिम Year से एक year पहले ही शिवम् ने अपना एक यूट्यूब चैनल बनाया जिसका की नाम Swagger Sharma रखा उन्होंने और फिर उसपे 25 February , 2017 को शिवम् ने अपना पहला वीडियो Upload किया |
जोकि था “News Reporter Shambhu” इस Video ने 3 महीने के अंदर 20 हज़ार से भी ज्यादा Views Cross कर दिए | जिस से की शिवम् को बहुत ज्यादा Confidence आया और फिर उन्होंने Youtube पे part टाइम Videos डालने लगे | साल 2018 के शुरआत होते होते उन्होंने अपनी Engineering Complete कर ली थी |
उसके बाद उन्हें एक अच्छी सी कंपनी में जॉब भी मिल गई थी जहा उन्हें 1 लाख रूपये महीना मिल रहा था | पर Acting को ना छोड़ते हुए उन्होंने Youtube पर Videos डालने कभी नहीं छोड़े | अपना अच्छा खासा समय बिता रहे शिवम् ने जब एक IIT वाली गर्लफ्रेंड का वीडियो Youtube पे Upload किया तो ये Video वायरल हो गई |
जहा शिवम् ऑफिस में बैठे बैठे ये सोच रहे थे की अगर मेरे इस वीडियो पे करीबन 50 हज़ार Views भी आ जाते है तो मैं अपनी ये जॉब छोड़ दूंगा और Full Time एक Youtuber बन जाऊंगा | वह यह सोच ही रहे थे की तभी किसी ने उन्हें कहा की शिवम् तेरी वीडियो वायरल हो गई है और इसपे 5 लखे से ही ज्यादा Views आ चुके है |
जैसे ही उन्होंने ये सुना तो पहले तो उन्हें इसपर यकीन ही नहीं हुआ पर जब उन्होंने खुद ये अपनी आँखों से देखा तो बस उनके पैर जमीन पर नहीं थे बल्कि हवा में थे | उसी दिन अपनी 1 लाख वाली नौकरी को छोड़ वह Full Time एक Youtuber बन गए |
क्यों अपने चैनल का नाम swagger sharma रखा ? (Why was your channel named swagger sharma?)
Why was your channel named swagger sharma? जब ये सवाल जब उनसे एक व्यक्ति ने पूछा तो उन्होंने ये कहा की ” ये नाम बिल्कुल एक Random नाम है , मैं बस अपने Channel का नाम Stage Name जैसा rakhna चाहता था |
जैसे की कई Singer रखते है ? वैसे ही उस समय Tenu Weds Manu returns का एक गाना बहुत वायरल चल रहा था , जोकि था बन्नो तेरा Swagger लागे Sexy ” यही से उन्होंने Swagger का आईडिया आया और फिर उन्होंने अपने इस Youtube Channel का नाम Swagger Sharma रख दिया |
Be You Nick Biography(Click Here)
कौन है IIT वाली उनकी गर्लफ्रेंड ? (Who is his girlfriend with IIT?)
सबसे पहले तो ये जानते है की उन्हें ये वीडियो बनने का आईडिया कैसे आया | तो उन्हें ये आईडिया अपने एक दोस्त के बर्थडे पार्टी में आया जब वहा कई IIT वाली लड़किया आयी थी जोकि अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात कर रही थी और साथ ही अपने Company Package के बारे में भी बात कर रही थी |
वही से शिवम् को इसे लेकर एक आईडिया जोकि था IIT वाली गर्लफ्रेंड का , आईडिया कुछ यूँ था की जैसे ही IIT वाला लड़का लड़की से Breakup के लिए कहेगा वैसे ही IIT की लड़की उसे से कहेगी की मेरा 50 लाख का Package लग गया |
बस इतना ही सोच कर फिर उन्होंने इसके लिए एक लड़की को ढूंढना शुरू किया और फिर उन्हें Rinni Sharma नाम की लड़की मिली जोकि उनके साथ इस वीडियो में काम करने के लिए मान गई | और फिर दोनों ने साथ मिलकर इस वीडियो को बनाया |
इस वीडियो ने Youtube पर आते ही वायरल होना शुरू कर दिया , लोग ऐसी और वीडियो demand करने लगे | जिसके चलते ही आज IIT वाली गर्लफ्रेंड 4 से भी ज्यादा वीडियोस है और आगे भी इस Concept पर शिवम् वीडियो बनाएंगे | ऐसा उन्होंने खुद कहा है | Rinni Sharma अभी Canada में रहकर अपनी पढाई पूरी कर रही है |

Swagger Sharma की टीम में कौन है ? (Who is in Swagger Sharma’s team?)
शुरआत में तो वह अकेले ही थे | पर जैसे जैसे उनकी Story लोगो ने देखि तो कई लोगो ने उनके साथ काम करने का प्रस्ताव रखा | जिसमें से उन्होंने अपनी team में सिर्फ और सिर्फ 5 बन्दों को रखा और वो 5 बन्दे है ये है –
1. Shivam Sharma – शिवम् खुद ही स्टोरी लिखते है और अपनी वीडियोस को वह खुद ही एडिट भी करते है |
Sandeep Maheshwari Love Story(Click Here)
2. Tushar – तुषार जोकि बिहार के है , वह Swagger Sharma के लिए cinematography करते है | जिसका की मतलब होता है की वह Camera को सँभालते है और वीडियो को Direct करते है |
3. Rishab – ये तुषार के छोटे भाई है और साथ ही ये भी अपनी engineering को छोड़ Swagger शर्मा की टीम में Music का काम सँभालते है |
4. Daksh – दक्ष Swagger की टीम में एक्टिंग करते है |
5. Bhupendra – दक्ष की ही तरह भूपेंद्र भी Swagger की टीम में एक्टिंग करते है |

तो चलिए जल्दी से जान लेते है Swagger Sharma के बारे में (Short Biography) (Swagger Sharma Biography in Hindi)
- Full Name- Shivam Sharma
- Nickname- Shiv
- Profession- Youtuber , Engineer
- Channel Type- Comedy
- Swagger Sharma co-star – Bhupendra , Daksh
- Age – 24( at 2020)
- Birthplace- Gurugram , Haryana
- Hometown- Gurugram , Haryana
- Nationality- Indian
- Zodiac – Libra ( Internet Research)
- Weight- 58 KG
- Height- 5feet 6Inch
- Date of Birth- 13 November, 1996
- School- Army Public School
- Qualification- B.Tech In Software( Internet Research)
- College- Gandhi Institute of Science and Technology
- Religion- Hindu
- Best Friend- Hunny Sharma , Harsh Beniwal
- Girlfriend\Affairs – Rashmeet kaur Sethi
- Marital Status – Unmarried
- Hobbies- Travelling , Make Youtube Videos, Party
- Net Worth- 40 to 50 Lakh (Per Year Approx from Youtube)
आशा करते है की आपको ये पोस्ट पसंद आया हो और अगर आया है तो कृपया हमे एक कमेंट जरूर करे और अगर कुछ कमी रह गयी हो तो आप हमे बताये क्युकी आपका एक कमेंट हमारे लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है | थैंक्स Swagger Sharma Biography in Hindi पढ़ने के लिए
और भी कई पोस्ट पढ़े– Swagger Sharma Biography in Hindi