Mortal Biography
आज की जनरेशन को गेम प्ले करना काफी पसंद है और क्यों ना हो आखिर में आज का ज़ामना इंटरनेट का जो है | आज E -गेम्स खेलना सबको पसंद है और जब बात आती है e -गेम्स तो pubg को कोई कैसे भूल सकता है | आज हर कोई इस गेम को खेल रहा है | pubg गेम ना केवल इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया में काफी पॉपुलर है | पहले ये केवल pc पे खेला जाता था जिस वजह से बहुत सारे लोग इसे खेल नहीं पते थे | पर वह दिन भी आया जब यह मोबाइल पे लांच किया गया उसके बाद क्या था लोगो को ये इतना पसंद आया की pubg खेलने के लिए उन्होंने फ़ोन खरीदना चालू किया और फ़ोन खरीदने से पहले वह ये जांच करते की क्या ये फ़ोन pubg मोबाइल को सपोर्ट करेगा की नहीं|
अब बात आयी जब इंडिया में इसका क्रेज काफी ज्यादा हो गया तो काफी स्ट्रीमर्स pubg की लाइव स्ट्रीम करने लगे और अपने खेल को लोगो को दिखने लगे |उन्ही नामो में से एक है मोर्टल | जिनका असली नाम नमन माथुर है जो की इंडिया के सबसे पसंदीता pubg प्लेयर्स में से एक है |
तो चलिए जानते है मोर्टल उर्फ़ नमन माथुर के बारे में –
नमन का जन्म 22 मई,1996 को नवी मुंम्बई में हुआ था | जैसे की उनको गेम खेलना काफी पसंद है | वह बचपन से ही e -गेम्स काफी खेला करते थे जैसे मारिओ,कॉउंटेरा और भी कई सारे फिर धीरे-धीरे उन्होंने नए गेम्स खेलने चालू किया | उन गेम्स का नाम है फोर्टनिटे,GTA जैसे गेम वह खेला करते थे | उनका गेम्स के प्रति ऐसा लगाव हो गया की वह पढाई से भी ज्यादा गेम्स खेलने लगे जिससे उनके माता-पीता भी काफी परेशान हो गए | उसके बाद उनके माता-पीता ने समझाया की आप गेम्स खेलना बंद करो और पढाई पे दयँ तो | नमन ने भी अब गेम्स को खेलना कम किया और अपनी इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की और b.com करने लगे | वहा वह अपने खाली टाइम में अपने दोस्तों के साथ गेम खेलने लगे और गेम्स से ही वहा उनके काफी दोस्त भी बने |
वह पहले अपने pubg pc के वीडियोस यूट्यूब पे अपलोड किया करते थे और अपने स्किल पे फोकस किया करते थे | वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर pubg pc गेम रोजाना 3 से 4 घंटे खेलते थे जिससे की आज उनकी स्किल pubg खेलने की स्किल इंडिया के टॉप pubg खेलने वालो में आती है | पर उनके करियर का टर्निंग पॉइंट जब आया जब इंडिया में pubg मोबाइल लॉच हुआ और अब उनको लाखो लोग देखने लगे और वह स्ट्रीम के जरिये लोगो से जुड़ने लगे | उनके गेम प्ले को देखर लोगो ने उनकी काफी तारीफ भी की | अब वह वक़्त आ चूका था जब उनके चैनल की ग्रोथ होना शुरू हुआ | आज उनके चैनल पे करीबन 4 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबरस है |
उनकी इस पॉपुलैरिटी का राज वो अपने एक वीडियो को बताते है जो की इंडिया के किसी एक pubg वीडियोस के मुकाबले काफी वायरल हो गयी और शायद अपने उनके इस वीडियो को देखा होगा -उनके उस वीडियो का नाम है –evey pubg player will watch this ending ये वीडियो उन्होंने 21 अक्टूबर,2018 को अपने यूट्यूब चैनल पे अपलोड की थी और उस वीडियो में उनकी गेम की iq देख लोगो को काफी अच्छा लगा और ये रातो रात वायरल हो गयी| आज जिस मुकाम पे मोर्टल है वहा काफी कम लोग ही पहुंच पते है पर वह अपने फंस को हमेश उतने ही प्यार करते है और उनमें कभी सेलिब्रिटी जैसा ऐटिटूड नहीं आया | आज भी वह अपने साथ खेल रहे दोस्तों को भाई कहते है और काफी सिंपल लाइफ जीते है | यही बात उनके फंस को काफी पसंद भी आती है |
मोर्टल के फॅमिली के बारे में –
उनकी माता का नाम कविता माथुर है और उनके पीता का नाम संदीप माथुर है |
यूट्यूब से मोर्टल कितना पैसा कमा लेते है-
आज यूट्यूब से मोर्टल तक़रीबन 7 से 12 लाख रुपए कमा रहे है | ये जानकारी हमने उनके महीने के व्यूज को काउंट करके आपको बताया है |
कुछ इंटरेस्टिंग बाते मोर्टल के बारे में–
मोर्टल ना केवल गेम खेलना पसंद करते है बल्कि उन्हें फोटोग्राफी और बाइक राइड करना भी काफी पसंद है जो की आपको उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पे देखने को मिल जाएगा | उनहे animals भी बहुत पसंद है और उनके घर पे एक डॉग है जिसका नाम dachshund है जिसे वह चरण दास और शार्ट में dc बुलाते है |
उनकी टीम soul के मेंबर्स के नाम कुछ इस प्रकार है – Owais, Viper, Ronak है और भी हो सकते है |
मोर्टल से पहले उनका Channel का नाम bolsake
वैसे तो मोर्टल के कई सारे हिंदी मीनिंग यही पर हम आपको उनके गेम प्ले को देखर बताते है की मोर्टल का मतलब जिसे मारा ना जा सके होता है |
वैसे तो उन्होंने कभी अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में नहीं बताया पर एक rumour के चलते उनकी गर्लफ्रेंड raven बताई जाती है | जो खुद भी एक गमेर है | आपको top pubg player in india पोस्ट कैसा लगा हमे जरूर बताये | Top pubg player in india
top pubg player in india mortal biography
हिंदुस्तानी भाउ के बारे में पढ़े –
और भी बहुत कुछ यहाँ क्लिक करके पढ़े –
Pingback: Riyaz Aly biography in hindi by Biokatha.com - BioKatha.Com
Pingback: Elvish Yadav biography in Hindi by Biokatha.com - BioKatha.Com