Dynamo biography
अगर आप एक pubg गेम लवर है तो आपने डाइनेमो का नाम तो जरूर सुना और उनके गेमिंग वीडियोस भी देखे होंगे| आज वो इंडिया के सबसे बड़े गेमिंग चैनल के ओनर है | उनका असली नाम आदित्य सावंत है और लोग उन्हें आदी के नाम से भी बुलाते है | डाइनेमो ना केवल गेम खेलना पसंद करते है बल्कि उनको गिटार प्ले करना भी बहुत पसंद है |
तो चलिए डाइनेमो के बारे में जानते है –
डाइनेमो यानि आदित्य सावंत का जन्म 18 अप्रैल,1996 को मुंबई के एक मराठी फॅमिली में हुआ था | वह अभी मुंबई के लोखनवाला काम्प्लेक्स अँधेरी के वेस्ट मुंबई में रहते है | डाइनेमो ने अपने youtube चैनल की शुरआत आज से 5 साल की थी | वहा वह बटलेफील्ड जो की एक गेम का नाम है | उनके वीडियोस रिकॉर्ड करके अपने यूट्यूब चैनल पे अपलोड किया करते थे | जब इन्होने अपने वीडियोस को अपलोड किया तो इन्हे कोई ख़ास रिस्पांस लोगो द्वारा मिला | पर कुछ ही समय के बाद इंडिया में pubg pc गेम लॉच हुआ जिससे खेलकर डाइनेमो को वह गेम काफी अच्छा लगा और उसके बाद वह उस गेम की लाइव स्ट्रीम करने लगे | पर उस समय pubg pc बहुत कम लोग खेलते थे | जिससे की उनके वीडियोस पे व्यूज बहुत कम आते थे | वह बताते है की स्टार्टिंग में उनके चैनल पे मुश्किल से 10 से 20 व्यूज ही आते थे पर वह रोज 3 -से 4 घंटे की लाइव स्ट्रीमिंग किया करते थे | आज डाइनेमो की गेम प्ले बहुत अच्छी इसी वजह से है क्युकी स्टार्टिंग से ही वह रोजना 3 -4 घंटे गेम खेला करते थे जिससे की उनकी गेम स्किल काफी अच्छी हो गयी | जो लोग इनका गेम देखा करते थे वह इसे शेयर करना भी खूब पसंद करते थे जिससे की इनके चैनल की ग्रोथ होने गयी | पर डाइनेमो बताते है की उनके चैनल पे सबसे बड़ा चेंज तब आया जब इंडिया में pubg मोबाइल गेम लॉच हुआ जिससे की pubg खेलने वालो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती चली गयी और इनके चैनल पे सब्सक्राइबर्स की संख्या भी बढ़ाने लगी |
इन्हे भी पढ़े –
आप ने अगर इनके वीडियोस यूट्यूब पर देखे है तो आपने इनका एक डायलाग जरूर सुना होगा -“patt se headshot” यह डायलाग काफी मशहूर हुआ और pubg खेलने वाले सभी ये डायलाग बोलने लगे | आज इनके चैनल पे लाखो व्यूज आज जाते है पर एक टाइम था जब इनके चैनल पर सिर्फ 10 से 20 व्यूज आते थे |
डाइनेमो के कुछ और भी डायलाग –
” patt se headshot”
” is rani ki kar98″
“baap se panga nahi lete bete”
डाइनेमो की गर्लफ्रेंड कौन है और वह यूट्यूब से कितने पैसे कमा लेते है-Top pubg player
डाइनेमो की गर्लफ्रेंड का नाम कनिका है जो हम आपको कुछ डाटा के जरिये बता रहे है | और जहा तक बात आती है उनके यूट्यूब इनकम की तो हम आपको बता दे की आज उनके यूट्यूब चैनल पे करीबन 6 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स है जिससे की उनकी इनकम जानने की इक्छा उनके सब्सक्राइबर्स को हमेशा रहती है तो हम आपको कुछ इनफार्मेशन और डाटा की हेल्प से इतना बता दे की वह महीने के करीबन 3 से 4 लाख रुपये कमा लेते है |
हम आपको उनके चैनल का लिंक निचे देते जाते है –
यहाँ क्लिक करे –
और भी पोस्ट पड़े –
Pingback: Elvish Yadav biography in Hindi by Biokatha.com - BioKatha.Com