When ipl started by Biokatha.com
एक परिवार एक साथ एक चीज देखे तो वो अब सिर्फ आईपीएल हो सकता है | आईपीएल जिससे दुनिया में भर के लोग देखना पसंद करते है और दूसरे देश के लोग भी आईपीएल में खेलने के लिए बहुत बेशब्री से इंतज़ार करते है | आईपीएल शुरआत से ही लोगो की पसंद बन गया और बने भी क्यों ना 3 से 4 घंटो के इस गेम में लोगो की एक्सकिटमेण्ट इतनी हाई हो जाती है की क्या बात करे | आईपीएल के ऐसे ही किस्से और रिकार्ड्स आज हम जानगे |
आईपीएल की शुरआत 2008 में कोलकाता और बंगलोरे के बीच खेले गए मैच से हुई थी | अपने पहले ही मैच में आईपीएल ने लोगो को बता दिया की इस क्रिकेट की शुरआत अब पुरे दुनिया में सुनाई देगी | कोलकाता की ओर से खेलते हुए बी. मैकुलम ने पहले ही मैच में 158 रन की पारी खेल सबको हैरान कर दिया और यही से आईपीएल रिकार्ड्स की शुरआत हुई | उस मैच में कोलकाता ने 222 रन का एक विशालकाई स्कोर खरा दिया जिसे बंगलोरे के बल्लेबाज उसके आस पास भी नहीं आ पाये और बंगलोरे 140 रन से उस मैच को हार गयी | अपने पहले ही मैच से आईपीएल लोगो को बीच हिट हो गया|
आईपीएल की शुरआत और उस सीजन सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट और आईपीएल के पहले विनर के बारे में-
तो चलिए आज आईपीएल के बारे में जानते है-
आईपीएल शुरू होने से पहले 2007 में ज़ी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज आईसीएल “इंडियन क्रिकेट लीग” की शुरआत की | जैसे ही यह खबर bcci के पास गयी तो bcci नाराज हो गयी और उन्होंने साल 2008 में आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरआत की और यही से आईपीएल की शुरआत हुई |
Shahrukh Khan Biography In Hindi (Click Here)
सीजन 1 ऑफ़ आईपीएल
24 जनुअरी 2008 को टीम की बोली लगी और यही से आईपीएल में 8 टीम सेलेक्ट हुई | उसी के कुछ दिनों बाद टीम मेंबर या प्लेयर्स की बोली लगी और सभी टीमों को उनके प्लेयर्स मिल गए | उस सीजन के सबसे महंगे प्लेयर कोई और नहीं बल्कि सबके चहिते धोनी थे जिन्हे 9.5 करोड़ देकर चेन्नई की टीम ने ख़रीदा और टीम की कमान भी सोप दी |
अब सभी टीममे अपना जलवा दिखाने मैदान में उतरने के लिए त्यार थी और 18 अप्रैल 2008 को इसकी शुरआत हुई |उस सीजन राजस्थान ने अपना परचम लेहरया और अपनी जीत के साथ शुरआत की | उस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शॉन मैश थे जिन्होंने 616 रन उस सीजन बनाये और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी सोहैल तनवीर थे जिन्होंने उस सीजन 22 विकेट लिए थे | आईपीएल के अंत में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को पर्पल कैप दिया जाता है | इस सीजन के विनर रहे राजस्थान रॉयल्स | राजस्थान रॉयल्स जिन्होंने की चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेटों से मात दी और पहले सीजन की विनर बानी | यूसुफ़ पठान जिन्होंने की फाइनल मैच में 39 बॉल पे 56 रनो की पारी खेली ||
सीजन 2 ऑफ़ आईपीएल-
पहले सीजन की अपार सफलता के बाद आईपीएल अब अपने दूसरे सीजन के लिए बिलकुल त्यार था | इस सीजन की शुरआत का पहला मैच 24 मार्च 2009 को साउथ अफ्रीका में चेन्नई और मुंबई के बीच खेले गए मैच से हुआ था | जहा मुंबई ने चेन्नई को 19 रनो से हरा कर अपनी सेकंड सीजन की शुरआत की |
आईपीएल का सेकंड सीजन साउथ अफ्रीका में इसीलिए हुआ था क्युकी आईपीएल से सेकंड सीजन शुरू होने से पहले श्री dलंका में 3 मार्च को उनके स्टेडियम में अटैक हुआ था जिस वजह से bcci ने इंडियन गोवेर्मेंट को पैरामिलिट्री force देने के लिए कहा पर इंडियन गवर्न्मेंट ने उसे रिजेक्ट कर दिया | इसी वजह से आईपीएल का सेकंड सीजन साउथ में खेला गया | पर इस बात से आईपीएल देखने वालो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और भी लोगो ने उस सीजन आईपीएल का रोमांच लिया | उस सीजन के सबसे महंगे प्लेयर Kevin Pietersen थे जिन्हे की बंगलोरे ने 9.8 करोड़ रुपए देकर ख़रीदा था | उस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के माथूव हिडेन थे जिन्होंने 572 रन उस सीजन बनाये और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी rp singh थे जिन्होंने उस सीजन 23 विकेट लिए थे | इस साल सिर्फ टीवी पर 20 करोड़ लोगो ने आईपीएल देखकर एक नया रिकॉर्ड बनाया | इस सीजन के विनर रहे डेक्कन चार्जेज| जिन्होंने की फाइनल में बंगलोरे को 6 रनो से हरा दिया और अपना पहला आईपीएल ट्रॉफी जीता | फाइनल मैच के Man Of The मैच रहे Anil kumble उन्होंने अपने 4 ओवर केवल 16 रन देकर 4 विकेट लिए |
सीजन 3 ऑफ़ आईपीएल-
आईपीएल अब अपने तीसरे सीजन के लिए बिलकुल त्यार था | जो की इस बार फिर से अपने घर में खेला जाना था | आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 12 मार्च से खेले गए अपने पहले मैच में जो की डेक्कन चार्जेज vs कोलकाता के बिच हुआ | जिस कोलकाता ने 11 रनो से जीत लिया | और यह पहली ऐसी आईपीएल थी जो यूट्यूब पे भी प्रकाशित की गयी | आईपीएल इस सीजन अपने दर्शको के लिए अपने लास्ट के कुछ मैच को 3डी में लाइव करवाता था और लोग इसे बिलकुल मूवी की तरह देखते |
उस सीजन के सबसे महंगे प्लेयर Kieron pollard और shane bond थे जिन्हे की मुंबई और कोलकाता ने ख़रीदा था | उस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारत के सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 618 रन उस सीजन बनाये और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाडी प्रज्ञान ओझा थे जिन्होंने उस सीजन 21 विकेट लिए थे | इस सीजन के विनर रहे चेन्नई सुपर किंग | जिन्होंने की फाइनल में मुंबई को 22 रनो से हरा दिया और अपना पहला आईपीएल ट्रॉफी जीता | फाइनल मैच के मन ऑफ़ the मैच रहे सुरेश रैना जिन्होंने की 35 बॉल पे 57 रनो की पारी खेली |
सीजन 4 ऑफ़ आईपीएल-
इस सीजन के आईपीएल में कुछ और भी टीम शामिल हुई जिनका की नाम पुणे वारियर्स इंडिया और कोच्ची तुशेर्स केरला था | इस सीजन टीमों की संख्या 10 हो गयी थी | इस सीजन की शुरआत 8 अप्रैल को हुई | इस सीजन का पहला मैच चेन्नई vs कोलकाता के बिच हुआ जिसे की चेन्नई ने मात्र 2 रनो से जीत लिया | इस सीजन के सबसे मेहगे प्लेयर रहे कोलकाता में शामिल हुई गौतम गंभीर | इस सीजन को फिर से चेन्नई ने अपने नाम किया | चेन्नई ने फाइनल में बंगलौर को 58 रनो से हरा कर दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की | इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे क्रिस गेल जिन्होंने की 608 इस सीजन बनाया | और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे लसिथ मलिंगा जिन्होंने की उस सीजन 28 विकेट लिए |
सीजन 5 ऑफ़ आईपीएल-
इस सीजन की शुरआत में कोच्ची टस्कर्स केरला टीम को ससपेंड कर दिया गया | जिस वजह से इस सीजन सिर्फ 9 टीमें मैदान में उतरी | इस सीजन की शुरआत 4 अप्रैल को चेन्नई और मुंबई के बीच खेले गए मैच से हुई | जहा मुंबई ने चेन्नई को 8 विकेट रहते हरा दिया | इस सीजन के सबसे महंगे प्लेयर रहे चेन्नई में शामिल हुए रविंद्र जडेजा | इस सीजन जिहोने सबसे ज्यादा रन बनाए वो थे फिर से क्रिस गेल जिन्होंने उस सीजन 733 रन बनाए | और सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मोर्ने मोर्केल जिन्होंने की उस सीजन 25 विकेट लिए |
इस सीजन को कोलकाता ने अपने नाम किया और अपना पहला आईपीएल ट्रॉफी जीता | कोलकाता और चेन्नई के बीच हुए इस फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 190 रन बनाने | जिसमे सुरेश रैना ने चेन्नई की ओर से खेलते हुए 73 रन बनाने | 190 रनो के जबाब में कोलकाता ने इसे 19.4 ओवर में 192 रन बनकर चेस कर लिया | कोलकाता की तरफ से खेलते हुए मारविन्दर बिस्ला और जैक कल्लिस ने 89 और 69 रनो की शानदार पारी खेल के कोलकाता को आईपीएल ट्रॉफी जताई |
Chahal Love Story (Click Here)
सीजन 6 ऑफ़ आईपीएल-
इस साल आईपीएल का क्रेज इतना हो चला की अब आईपीएल के लिए ऑफिसेस में लोग छुट्टी मांगने लगे थे | इस सीजन हैदराबाद को भी ससपेंड कर दिया गया और एक नयी टीम आयी जिसका की नाम sunrisers हैदराबाद था | इस सीजन एक आईपीएल का बहुत बड़ा इतिहास रचा गया जोकि बंगलोरे के क्रिस गेल के नाम रहा | उन्होंने पुणे वारियर्स इंडिया के खिलाफ 175 रनो की एक जबरदस्त पारी खेली जो की इतिहास की सबसे बड़ी पारी और सबसे तेज शतक लगने वाले बल्लेबाज बन गए | इस सीजन के सबसे मंहगे प्लेयर रहे ऑस्ट्रेलिया के ग्लेंन मैक्सवेल जिन्हे की मुंबई इंडियनस ने अपनी टीम में शामिल किया | इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे ऑस्ट्रेलिया के मिस्टर क्रिकेटर के नाम से प्रचलित माइकल हस्सी जिहोने की उस सीजन 733 रन बनाने और उसी सीजन सबसे जायदा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे द्वयने ब्रावो जिन्होंने की उस सीजन 33 विकेट लिए |
इस सीजन के विनर रहे अपना पहला आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले मुंबई इंडियंस | जिन्होंने की फाइनल मुकाबले में चेन्नई को 23 रनो से हरा दिया | जीत के हीरो रहे kieron pollard |
जानिए आईपीएल के आगे के सफर और बहुत से स्टोरी के बारे में पार्ट-2 में (Click Here)|
Pingback: when ipl started in hindi by biokatha.com - biokatha
Pingback: Coronavirus history in hindi by biokatha.com - biokatha
Long time supporter, and thought I’d drop a comment.
Your wordpress site is very sleek – hope you don’t mind me asking what theme you’re using?
(and don’t mind if I steal it? :P)
I just launched my site –also built in wordpress like
yours– but the theme slows (!) the site down quite
a bit.
In case you have a minute, you can find it by searching for “royal cbd” on Google (would appreciate any
feedback) – it’s still in the works.
Keep up the good work– and hope you all take care of yourself during the coronavirus scare!
Pretty! This has been an incredibly wonderful article. Many thanks
for providing this info.
Thank You so Much Kayla.
Wow that was strange. I just wrote an incredibly long
comment but after I clicked submit my comment didn’t show up.
Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyhow, just wanted
to say wonderful blog!
Thank You So Much Harold.
This is my first time go to see at here and i am really pleassant to read all at one place.
thank you
Thanks for the marvelous posting! I genuinely enjoyed reading it, you happen to be
a great author. I will be sure to bookmark your blog
and definitely will come back in the foreseeable future.
I want to encourage yourself to continue your great writing, have a nice weekend!
thank you